मंडला।मध्यप्रदेश के महाकौशल के आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कांग्रेस द्वारा पूर्व घोषित घोषणाओं को फिर दोहराया. उन्होंने गारंटी दी कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली मिलेगी. 200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ होगा. ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे. गैस सिलंडर 500 रुपये में मिलेगा. इसके साथ ही कांग्रेस की सरकार बनने पर हर माह महिलाओं के खाते में 15 सौ रुपये आएंगे. किसानों को सिंचाई के लिए 5 हार्स पॉवर बिजली मुफ्त में मिलेगी. इसके साथ ही बच्चों की शिक्षा पहली कक्षा से लेकर 12 वीं तक निःशुक्ल कराई जाएगी. इस योजना का नाम होगा पढ़ो और पढ़ाओ. Priyanka Gandhi Mandla Rally
तेंदूपत्ता मजदूरों को सौगात :आदिवसियों की नब्ज पर हाथ रखते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश में तेंदूपत्ता बीनने वाले भाइयों-बहनों का अधिकार छीना जा रहा है. मध्यप्रदेश में तेंदूपत्ता की सही कीमत नहीं मिल रही है. तेंदूपत्ता पर बोनस भी बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया. कांग्रेस ने तेंदूपत्ता पर बोनस देना शुरू किया था. उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस की सरकार बनने पर तेंदूपत्ता के हर बोरे की कीमत 4 हजार रुपये मिलेगी. इसके साथ ही तेंदूपत्ता का काम करने वालों को बोनस भी देंगे. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की भांति मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू करेंगे. Priyanka Gandhi Mandla Rally