लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को लखीमपुर में समाजवादी पार्टी की महिला नेता रितू सिंह और अनीता यादव से मुलाकात की. गौरतलब है कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा ने रितू सिंह को उम्मीदवार बनाया था और नामांकन भरने के दौरान रितू व उनकी प्रस्तावक अनीता यादव के साथ अभद्रता की गई थी. इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका ने यहां पर दोबारा चुनाव कराने की मांग उठाई.
तीन दिन के यूपी प्रवास के दूसरे दिन प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी पहुंचीं और पसगांवा में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान हिंसा व उत्पीड़न का शिकार हुईं रितू सिंह एवं अनीता यादव से मुलाकात कर उनका दर्द जाना.
इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि उनको दिख रहा है कि अत्याचार हो रहा है, उनको दिख रहा है कि महिलओं से अभद्रता हुई है, उनको दिख रहा है कि चुनावों में धांधली हुई है. ऐसे स्थानों के चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव कराए जाने चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि हम लोकतंत्र के लिए, न्याय के लिए, महिलाओं से अभद्रता के खिलाफ लड़ रहे हैं. भाजपा सरकार महिला अपराध का पर्याय बन चुकी है, प्रदेश की महिलाएं आने वाले समय में महिला विरोधी सरकार को करारा जवाब देंगी.