दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखीमपुर में पीड़ित महिलाओं से मिलीं प्रियंका, चुनाव रद्द करने की मांग - Priyanka gandhi

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखीमपुर (उत्तर प्रदेश) पहुंचकर समाजवादी पार्टी की महिला नेता रितू सिंह और अनीता यादव से मुलाकात की और उनका दर्द जाना. ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन भरने के दौरान रितू व उनकी प्रस्तावक अनीता यादव के साथ अभद्रता की गई थी.

Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi

By

Published : Jul 17, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 2:03 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को लखीमपुर में समाजवादी पार्टी की महिला नेता रितू सिंह और अनीता यादव से मुलाकात की. गौरतलब है कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा ने रितू सिंह को उम्मीदवार बनाया था और नामांकन भरने के दौरान रितू व उनकी प्रस्तावक अनीता यादव के साथ अभद्रता की गई थी. इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका ने यहां पर दोबारा चुनाव कराने की मांग उठाई.

तीन दिन के यूपी प्रवास के दूसरे दिन प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी पहुंचीं और पसगांवा में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान हिंसा व उत्पीड़न का शिकार हुईं रितू सिंह एवं अनीता यादव से मुलाकात कर उनका दर्द जाना.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का बयान

इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि उनको दिख रहा है कि अत्याचार हो रहा है, उनको दिख रहा है कि महिलओं से अभद्रता हुई है, उनको दिख रहा है कि चुनावों में धांधली हुई है. ऐसे स्थानों के चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव कराए जाने चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि हम लोकतंत्र के लिए, न्याय के लिए, महिलाओं से अभद्रता के खिलाफ लड़ रहे हैं. भाजपा सरकार महिला अपराध का पर्याय बन चुकी है, प्रदेश की महिलाएं आने वाले समय में महिला विरोधी सरकार को करारा जवाब देंगी.

इससे पहले प्रियंका गांधी के आगमन पर यहां के मैगलगंज बॉर्डर पर अपर पुलिस अधीक्षक भी फोर्स के साथ मुस्तैद रहे. जिससे कि उनके आगमन के दौरान किसी भी प्रकार की को अप्रिय घटना न हो. यहां रास्ते में मैगलगंज से चार किलोमीटर पहले ही हाइवे पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन पर फूल बरसाए.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के मौन धरने पर एफआईआर दर्ज

गौरतलब है कि अनीता यादव, सपा प्रत्याशी रितु सिंह की प्रस्तावक थीं. आठ जुलाई को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन के दौरान अनीता यादव से बदसलूकी हुई थी. उनकी साड़ी खींचने का वीडियो वायरल हुआ था.

इस मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर करारा हमला किया था. इसके बाद मामले में दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जबकि पसगंवा थाने के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था.

Last Updated : Jul 17, 2021, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details