दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा : खेत में काम कर रही महिलाओं से मिलीं प्रियंका, खाई जलेबी

बाराबंकी में कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा के पहले राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी तमरसेपुर गांव में खेत में काम कर रहीं महिलाओं से मिलीं.

priyanka
priyanka

By

Published : Oct 23, 2021, 3:02 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 4:33 PM IST

बाराबंकी :कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा के पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी तमरसेपुर गांव में खेत में काम कर रहीं महिलाओं से मिलीं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी आज पूर्वांचल के प्रवेश द्वार बाराबंकी से विधानसभा चुनाव 2022 का चुनावी अभियान शुरू कर दिया. यहां की जैदपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने यहां किसानों, मजदूरों, महिलाओं और नौजवानों समेत तमाम लोगों के विकास के लिए प्रतिज्ञा लिया. प्रियंका ने सूबे में भ्रमण करने वाली चार प्रतिज्ञा यात्राओं में से एक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

खेत में काम कर रहीं महिलाओं से मिलीं प्रियंका.

बाराबंकी के लिए दोपहर में जब प्रियंका लखनऊ से निकलीं तो रास्ते में तमरसेपुर गांव के पास खेतों में काम कर रहीं महिलाओं से मिलीं. प्रियंका खेत में ही महिलाओं के बीच बैठ गईं. इस दौरान महिलाओं ने अपने हाथों से प्रियंका को जलेबी खिलाया. प्रियंका ने महिलाओं से बात भी की. प्रियंका ने कहा कि मैं महिलाओं से उनकी परिस्थितियों को समझना चाहती थी. ये जानना चाहती थी कि वे अपनी बेटियों की परवरिश कैसे कर रही हैं. वे उन्हें शिक्षित करने में सक्षम हैं.

कांग्रेस पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी सफलता को लेकर हर मुमकिन कोशिश शुरू कर दी है. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की कमान संभाल रखी है. प्रियंका गांधी सूबे में हाशिये पर जा चुकी कांग्रेस पार्टी को पुराना मुकाम दिलाने में लगी हैं. यही वजह है कि वो कोई भी हथकंडा अपनाने से नहीं चूक रही हैं.

Last Updated : Oct 23, 2021, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details