बेंगलुरु:कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा आज फिर शुरू हुई. सुबह-सुबह राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता भी यात्रा में शामिल हुए. वहीं, आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी. वहीं, इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस यात्रा का हिस्सा बनी थीं.
इससे पहले कर्नाटक के गुंडलुपेट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया था कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जनता तक पहुंचने के लिए पार्टी के पास बचा एकमात्र विकल्प है, क्योंकि अभिव्यक्ति के अन्य सभी मंच विपक्ष के लिए बंद कर दिए गए हैं. आगे उन्होंने कहा कि 'मीडिया हमारी नहीं सुनता है. पूरी तरह सरकार का नियंत्रण है.
संसद में हमारे माइक बंद कर दिए जाते हैं, विधानसभाओं को काम करने नहीं दिया जाता और विपक्ष को प्रताड़ित किया जाता है. ऐसी स्थिति में हमारे पास केवल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का विकल्प बचा.’ उन्होंने कहा कि देश में कोई ताकत इस यात्रा को नहीं रोक सकती क्योंकि यह ‘भारत की यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) है. उन्होंने कहा कि ‘यह भारत की यात्रा है और भारत की आवाज को सुनने वाली यात्रा है, जिसे कोई दबा नहीं सकता.’
वहीं, इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 75 वर्षीय सिद्धारमैया को राहुल गांधी की बराबरी करते देखना उल्लेखनीय है. यात्रा में अन्य 75 वर्षीय व्यक्ति की बराबरी करने के लिए उन्हें अभी भी एक दूरी तय करनी है.