दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी का PM पर तंज, बोलीं- प्याज और विराट दोनों ने की सेंचुरी, पूछा- 'मोदीजी' ने कब खोल ली पैथ लैब

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को एमपी के दौरे पर रहीं. इस दौरान प्रियंका गांधी ने प्याज की बढ़ती कीमतों और विराट कोहली की सेंचुरी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.

Priyanka Gandhi in MP
प्रियंका गांधी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 10:58 PM IST

प्रियंका गांधी का पीएम पर तंज

धार। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर एमपी पहुंची. जहां पहले प्रियंका गांधी ने धार के कुक्षी बाद में इंदौर में सभा को संबोधित किया. धार में सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा. वहीं पीएम मोदी द्वारा दादा-दादी और नाना-नानी के नाम पर वोट मांगने को लेकर भी जवाब दिया.

बेरोजगारी पर बोलीं प्रियंका गांधी:सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर खूब बरसीं. प्रियंका गांधी ने कहा कि आज एमपी ही नहीं बल्कि देश में भी बेरोजगारी है. आज देश में जो बेरोजगारी है, वो 45 साल से देश में नहीं रही. प्रियंका गांधी ने कहा कि 90 प्रतिशत से ज्यादा सरकारी पद खाली हैं, बीजेपी की सरकार है फिर भी ऐसा क्यों है?.

विराट और प्याज दोनों की हुई सेंचुरी:वहीं महंगाई पर बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में पहले टमाटर का दाम बढ़ा, अब प्याज का भी दाम बढ़ गया है. जब कांग्रेस की सरकार थी, और उस समय वर्ल्ड कप चल रहा था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे कि देखेंगे सचिन सेंचुरी मारेगा या प्याज? अब मैं बीजेपी सरकार से पूछना चाहती हूं कि वर्ल्ड कप चल रहा है विराट कोहली और प्याज दोनों की सेंचुरी हो गई है. आपकी ही सरकार है, इस पर आप क्या बोलेंगे.

मैंने इंदिरा का नाम ले लिया तो बुराई है:वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बीते दिन जब पीएम मोदी एमपी आए थे, तो मैंने उनका भाषण सुना. वे कह रहे थे कि कांग्रेस के कुछ नेता इंदिरा गांधी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. तब मैंने सोचा कि पीएम मोदी तो हर भाषण में पंडित जवाहर लाल नेहरू का नाम लेते हैं. मैंने इंदिरा गांधी का नाम ले लिया तो इसमें क्या बुराई हो गई.

मोदीजी ने पैथ लैब कब खोल ली?: इसके साथ ही प्रियंका ने कहा कि मैंने उनके भाषणों में सुना कि वे कहते हैं कांग्रेसियों का खून खराब है. प्रधानमंत्री की यह बातें सुनकर मुझे लगा कि मोदी जी ने पैथ लैब कब खोल ली, कि वे टेस्टिंग करने लगे हैं. तभी प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा कि अगली बार से जब भी मुझे बुखार आएगा तो मैं मोदी जी के पास भेज दूंगी. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में परिचर्चा का स्तर ऊंजा रखना प्रधानमंत्री का दायित्व होता है. चुनाव का समय है. जनता को इससे कोई मतलब नहीं कि हमारे खून में क्या है और क्या नहीं है.

यहां पढ़ें...

जीएसपी पर प्रियंका का वार: उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग को बंद कर दिया. जिसके चलते भयंकर बेरोजगारी हुई है. इसके बाद इन्होंने नोटबंदी लागू कर दी फिर जीएसटी थोप दी. जीएसटी ने छोटे व्यापारियों सहित सबको परेशान कर दिया है. लोगों को हर चीज पर जीएसटी देना पड़ता है. साथ ही प्रियंका गांधी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को उद्योगपतियों को मुफ्त में दिया जा रहा है. जिससे देश में बेरोजगारी हो रही है.

Last Updated : Nov 6, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details