दुर्ग: बीते 9 महीने के अंदर तीसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रायपुर में पहले भव्य स्वागत हुआ. उसके बाद भिलाई में कांग्रेस के कार्यक्रम में प्रियंका गांधी शामिल हुईं. यहां पर प्रियंका गांधी ने महिला समृद्धि सम्मेलन में हिस्सा लिया. उन्होंने महिलाओं के साथ छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य सुआ डांस का लुत्फ उठाया. प्रियंका गांधी सुआ लोक नृत्य करने से खुद को रोक नहीं पाई.
क्या है सुआ लोक नृत्य(Priyanka Gandhi Sua Dance With women): सुआ लोक नृत्य छत्तीसगढ़ के पारंपरिक फोक डांस में से एक है. यह नृत्य दीपावली के समय किया जाता है. जब महिलाएं सुआ को एक टोकरी में रखकर डांस करती हैं. इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ की महिलाएं अपने सुख दुख साझा करती है. सुवा गीत के माध्यम से वह अपनी आवाज की भी अभिव्यक्ति करती है और समाज को बताती हैं. इस दौरान तोते की तरह हरे रंग की साड़ियों और वस्त्रों में महिलाएं होती है. हरे रंग के वस्त्रों में महिलाओं का यह नृत्य बेहद आकृषक होता है. जब प्रियंका गांधी भिलाई पहुंची तो महिलाओं की टोली ने उनका सुआ डांस से स्वागत किया. जिसके बाद वह खुद को रोक नहीं पाईं और सुआ नृत्य करने लगीं.