रायपुर\खैरागढ़: खैरागढ़ में प्रियंका गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. इसके साथ ही उन्होने आठ बड़ी घोषणाएं की है. प्रियंका गांधी ने सबसे बड़ा ऐलान महतारी न्याय योजना को लेकर किया है. जिसमें एलपीजी सिलेंडर की रीफिलिंग में सब्सिडी देने का उन्होेंने ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि दोबारा कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनने पर महिलाओं के महतारी न्याय योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देने का ऐलान किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ की जनता दिख रही है खुश : छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रियंका गांधी सबसे पहले खैरागढ़ के जालबांधा पहुंची. अपने भाषण की शुरुआत प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तुलना से शुरुआत की. प्रियंका ने कहा मध्य प्रदेश की जनता कभी खुश नहीं दिखती लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता के चेहरे काफी खिले हुए दिखते हैं.
खैरागढ़ के साथ कांग्रेस का पुराना रिश्ता:खैरागढ़ के साथ हमारे परिवार का पुराना रिश्ता है. इसी के तहत इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खोला गया. इंदिरा गांधी जी इस विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. उपचुनाव में जीत के बाद भूपेश बघेल ने खैरागढ़ को नया जिला बनाने की घोषणा की. इसी के साथ प्रियंका गांधी ने कई बड़ी घोषणाएं छत्तीसगढ़ के लिए की.
खैरागढ़ में प्रियंका गांधी की बड़ी घोषणाएं
- छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों के लिए महतारी न्याय योजना लागू होगी. एलपीजी रिफिल कराने पर 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी.
- छत्तीसगढ़ के 49 लाख 63 हजार उपभोक्ताओं में से 43 हजार उपभोक्ताओं का जिनका बिजली बिल 200 यूनिट से कम है, उनका बिल माफ किया जाएगा, बाकि लोगों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी.
- स्वयं सहायता समूह का कर्ज माफ होगा. सक्षम योजना के तहत लिए ऋण को भी माफ करेंगे.
- 700 औद्योगिक ग्रामीण पार्क बनेंगे.
- सभी 6000 सरकारी हायर सेकेंडरी और हाई स्कूलों को आत्मानंद आत्मानंद स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा.
- सड़क हादसे में घायल लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.
- परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6000 मालिकों के 2018 से बकाया टैक्स माफ होंगे.
- किसानों के तिवरा को भी एमएसपी में खरीदा जाएगा.
प्रियंका ने की रागी की तारीफ:रागी की रोटी खाकर आई हूं, रोज खाती हूं. 67 वनोपज के लिए छत्तीसगढ़ में एमएसपी मिल रही है. आज छत्तीसगढ़िया संस्कृति की देश दुनिया में पहचान बन रही है. देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में पूरे देश भर में बेरोजगारी कम है. खेती किसानी छत्तीसगढ़ में बढ़ रही है. दूसरे प्रदेशों से लोग बिजनेस करने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. मोदी सरकार ने 22 हजार घोषणाएं की है और 220 घोटाले भी किए हैं.
गोधन न्याय योजना को लेकर की बघेल सरकार की तारीफ: पूरा उत्तर भारत आवारा पशुओं से जूझ रहा है. किसान रो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना से समस्या भी हल हो गई और लोग आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं. ग्रामीण विकास जरुरी है. यही कांग्रेस की सोच है. हमने 10 हजार गौठान बनाकर रोजगार भी दिया। कांग्रेस की सोच आपको आगे बढ़ाना है.प्रियंका गांधी ने एक बार फिर अडानी को लेकर भाजपा पर साधा निशाना. प्रियंका ने कहा कि बड़े उद्योगपतियों को कौड़ियों के दाम पर संपत्ति बेची जा रही है. उन्होंने जनता से सोच समझकर अपना वोट देने की अपील की.
छत्तीसगढ़ का मॉडल बेहतर: छत्तीसगढ़ का मॉडल, गुजरात मॉडल से कहीं अच्छा है. मोदी सरकार ने महंगाई बढ़ाई, बेरोजगारी बढ़ाई. छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा दाम में धान खरीदा जा रहा है. लाखों किसानों का कर्ज माफ किया गया है. बिजली बिल आधा किया गया है. बस्तर पहले हिंसा के लिए जाना जाता था, लेकिन आज अपनी संस्कृति और मिलेट्स के लिए पहचाना जा रहा है.
प्रियंका गांधी के भाषण से पहले सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के नेताओं ने भी कई बातें रखीं