लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मार्च का नेतृत्व किया. इसमें पार्टी की सभी महिला पदाधिकारी और अन्य ने हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि यह मार्च 1090 क्रॉसिंग से शुरू होकर राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान के पास उदा देवी की प्रतिमा पर समाप्त हुआ.
पार्टी ने दावा किया है कि मार्च में सभी जिलों की करीब एक लाख महिलाएं शामिल है. लल्लू ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों की महिलाओं ने भी मार्च में हिस्सा लिया. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी का लड़की हूं, लड़ सकती हूं, अभियान केवल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तक ही सीमित नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी महिला सशक्तिकरण के इस अभियान को आगे बढ़ाएगी.