कुल्लू:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी हिमाचल दौरे पर कुल्लू पहुंची. फिलहाल वह आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है. इस दौरान उन्होंने कहा आपदा में प्रदेश के लोगों का सहयोग सराहनीय रहा है. कांग्रेस सरकार भी इसी सहयोग की भावना से कार्य कर रही है. ताकि हिमाचल प्रदेश को जल्द से जल्द आपदा से मुक्त किया जा सके. जिला कुल्लू के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कांग्रेस सरकार आपदा के बाद से लगातार लोगों को राहत देने का काम कर रही है. इससे लोगों को काफी फायदा भी पहुंचा है.
केंद्र सरकार को हिमाचल की मदद करने को कहा: प्रियंका गांधी ने कहा की केंद्र सरकार को भी इस समय चाहिए कि वह प्रदेश की दिल खोलकर मदद करें. केंद्र की भाजपा सरकार इस समय यह बात बिल्कुल भी न सोचे कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है या भाजपा की. केंद्र सरकार को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए. प्रदेश सरकार की आर्थिक रूप से मदद करनी चाहिए. प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो राजनीति से ऊपर उठकर हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे ताकि हिमाचल के प्रभावितों की ज्यादा से ज्यादा मदद हो सके.
मनाली में प्रियंका गांधी ने कहा जिला कुल्लू के साथ-साथ पूरे हिमाचल में बारिश के चलते करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. आपदा आने के बाद से ही लगातार कांग्रेस सरकार यहां राहत देने का कार्य कर रही है. प्रदेश के लोग भी मुख्यमंत्री राहत कोष में दिल खोलकर अपना सहयोग दे रहे हैं. जिससे प्रदेश में प्रभावित लोगों की मदद हो रही है. प्रियंका ने आपदा प्रभावित रामशिला, पतली कूहल, रागड़ी और मनाली में विभिन्न इलाकों का दौरा किया.