दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बालोद में प्रियंका गांधी का पीएम पर हमला, कहा- मोदी के पास अडानी के लिए पैसे लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं - प्रियंका गांधी बालोद जिले में

Priyanka Gandhi Election Campaign: बालोद में प्रियंका गांधी ने कई घोषणाएं करने के साथ ही मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी ने लोगों का हक छीनने का काम किया है.

Priyanka Gandhi Election Campaign In balod
बालोद में प्रियंका गांधी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 5:32 PM IST

बालोद:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को बालोद पहुंची. यहां उन्होंने भव्य सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझसे पहले कई बीजेपी नेता यहां आए और गए. पता नहीं क्या-क्या कहा है. मैं यहां जब भी आती हूं तो मेरी बहने बड़े प्यार से मेरी बातों को सुनती है. हमें गर्व है कि छत्तीसगढ़ में अधिक महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा गया है. जब भी मैं बघेल जी से पूछती हूं कि छत्तीसगढ़ में क्या-क्या किया है तो हमेशा महिलाओं की बात करते हैं. हमेशा गर्व से कहते हैं कि महिलाएं सबसे ज्यादा आगे बढ़ रही हैं छत्तीसगढ़ में.

बालोद में प्रियंका गांधी

प्रियंका ने किए कई अहम घोषणाएं:इसके बाद प्रियंका गांधी ने कई अहम घोषणाएं किए. प्रियंका ने कहा, "कांग्रेस ने तय किया है कि प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेंगे. धान की कीमत 3200 रुपये तक बढ़ाई जाएगी. किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. केजी से पीजी तक शिक्षा फ्री होगी. सभी सरकारी स्कूल आत्मानंद स्कूल में अपग्रेड होंगे. 200 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपये सिलेंडर में सब्सिडी, वन उपज के लिए 10 रुपये एक्सट्रा मिलेंगी, 700 इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाएंगे. तेंदूपत्ता प्रति बोरा दाम 6000 रुपए मिलेंगे. तेंदूपत्ता पर 4000 रुपए सालाना बोनस दिया जाएगा. भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए मिलेंगे. 17.50 लाख गरीब परिवार को आवास मिलेगा. लघु वन उपज पर MSP 10 रु अतिरिक्त मिलेगा. 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा. जाति जणगणना की जाएगी. यूपी में धान 12 सौ रुपए खरीदे जा रहे हैं. मोदी जी सिर्फ वादा करते हैं. हमारा वादा गारंटी है."

Priyanka Gandhi In Chhattisgarh: खैरागढ़ में प्रियंका गांधी की 8 बड़ी घोषणाएं, महतारी न्याय योजना में गैस रिफि​लिंग पर मिलेगी 500 रुपये की सब्सिडी, 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ का वादा
Priyanka Gandhi Emotional: इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रियंका गांधी हुईं भावुक, बिलासपुर में दादी इंदिरा को किया याद, परिवारवाद के आरोपों पर बोला हमला
Priyanka Gandhi Taunt On BJP: बिलासपुर में बीजेपी पर प्रियंका गांधी का तंज, पार्टनर आपकी पॉलिटिक्स क्या है, बीजेपी और शिवराज सरकार को घेरा

कांग्रेस जनता के हक की बात करती है: इसके बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि, "सिर्फ छत्तीसगढ़ में धान के लिए 2400 रुपये मिलते हैं. जब सरकार पैसे खर्च करती है तो सवाल करना आपका हक है. सौंदर्यीकरण के लिए आपका पैसा खर्च किया गया. केंद्र के पास किसानों के लिए पैसे नहीं है. जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो 24 घंटे के अंदर पहली सभा में किसानों का कर्जा माफ किया गया. बीजेपी कहती है कि उनके पास किसानों के लिए पैसे नहीं है. आप पर टैक्स लगा रहे हैं, आपके पैसे लूटे जा रहे हैं. मोदी के राज में हर चीज का प्राइवेटाइजेशन हो रहा है. मीडिल क्लास के लिए बीजेपी नहीं सोचती है. पेंशन को बीजेपी ने निवेश कर दिया. सरकारी अधिकारी कर्मचारी पुराने पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं. बीजेपी के पास गरीबों के लिए पैसे नहीं है. कांग्रेस ने आपके पैसे वापस आपके जेब में डाले हैं. कांग्रेस ने हमेशा आपके हक की बात की है."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान आज संपन्न हुआ. दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को है. इस दौरान लगातार बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. दोनों राजनीतिक दल एक दूसरे को हर मुद्दे को लेकर घेर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details