पणजी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को गोवा में विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में महिलाओं को टिकट देने के पार्टी के फैसले के महत्व को उजागर करने की कोशिश की. उन्होंने गोवा में अपनी ही पार्टी के पुरुष नेताओं पर तीखा प्रहार किया.
उन्होंने उत्तर प्रदेश में महिलाओं को अधिक टिकट दिए जाने का हवाला दिया. दक्षिण गोवा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने यह भी कहा कि चुनावी राजनीति में अधिक महिलाओं के शामिल होने से राजनीति में नफरत का स्वर कम होगा, साथ ही भारत में जिस तरह से राजनीति की जाती है, उस पर करुणा का भाव भी आएगा.
उन्होंने इससे पहले, अपने भाषण के दौरान उत्तर प्रदेश की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी के महत्व पर दर्शकों को प्रभावित करने की कोशिश की और रैली में भाग लेने वालों में से एक को उत्तर प्रदेश में आने का न्योता दिया.
प्रियंका ने मंच पर मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, 'आप सिर हिला रहे हैं. उत्तर प्रदेश जाइए और वहां से वापस आने के बाद यहां के लोगों को समझाने के लिए कड़ी मेहनत कीजिए.'