दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी ने सिंधिया को बताया दगाबाज, PM मोदी ने गद्दारों को BJP में शामिल किया, CM शिवराज एक्टिंग में माहिर - सिंधिया के साथ शिवराज पर भी निशाना

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को दतिया व गुना में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर जमकर वार किए. उन्होंने मध्यप्रदेश की बीजेपी की सरकार को चोरी की सरकार बताया. इसके साथ ही कहा कि पीएम मोदी ने कायरों व गद्दारों को बीजेपी में ले लिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी सीधा हमला किया. Priyanka Gandhi datia rally

Priyanka Gandhi datia rally
प्रियंका गांधी ने सिंधिया को बताया दगाबाज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 3:19 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 10:45 PM IST

प्रियंका गांधी ने सिंधिया को बताया दगाबाज

दतिया/गुना।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का आज बुधवार को अंतिम दिन है. ऐसे में दोनों प्रमुख दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. दतिया पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा में हमलावर अंदाज में पीएम मोदी, सीएम शिवराज सहित केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर ताबड़तोड़ हमले किए. प्रियंका गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश के लोगों के साथ बीजेपी ने धोखा किया है. आपकी चुनी हुई सरकार को गिराकर, सरेआम आपको धोखा दिया है. पीएम मोदी के इशारे पर कांग्रेस के विधायकों को बीजेपी ने खरीदकर अपनी पार्टी में शामिल कराया. इस साजिश में सीएम शिवराज के साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल रहे हैं. Priyanka Gandhi told Scindia traitor

हमेशा रोते रहते हैं पीएम मोदी :प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की क्या बात करें. मोदी जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो परमानेंट अपनी ही पीड़ा में परेशान रहते हैं. कहते हैं कि मुझे इतनी गालियां दीं. रोते रहते हैं. प्रियंका गांधी ने फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान खान के रोने वाले रोल का उदाहरण देते हुए कहा कि पीएम मोदी के नाम से एक फिल्म बनना चाहिए. इसका नाम होना चाहिए 'मेरे नाम'. Priyanka Gandhi told Scindia traitor

सिंधिया के साथ शिवराज पर भी निशाना :प्रियंका गांधी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने मध्यप्रदेश की जनता के साथ दगा किया है. विशेषकर ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ विश्वासघात किया है. अब ऐसे लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मामाजी एक्टिंग में इतने माहिर हो गए हैं कि वे अमिताभ बच्चन के भी कान काट लें. इनसे काम की बात नहीं होती है तो असरानी का रोल पकड़ लेते हैं. लाड़ली बहना योजना पर प्रियंका ने कहा कि इसकी घोषणा दो महीने पहले क्यों की गई ? BJP घोषणाएं ये समझकर करती है कि हम जनता को बेवकूफ बना सकते हैं. Priyanka Gandhi told Scindia traitor

ये खबरें भी पढ़ें...

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर कसा तंज :गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि ये कैसे गृह मंत्री हैं. इनका काम तो कानून का पालन कराना है लेकिन ये तो गुंडे, माफिया को संरक्षण देते हैं. नरोत्तम मिश्रा का काम ही है दिनभर फिल्में देखना. इसके बाद ये तय करते हैं कि फिल्म में किसने क्या पहना, क्या नहीं पहना, क्या पहनना चाहिए. प्रियंका गांधी ने कहा कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म पठान की रिलीज से पहले कहा था, 'फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में अनुमति दी जाए अथवा नहीं, इस पर फैसला किया जाएगा. फिल्म 'आदिपुरुष' और दूसरी मूवीज के लिए भी उन्होंने चेतावनी भरे बयान दिए थे. प्रियंका गांधी ने सवाल उठाया कि क्या गृह मंत्री का यही काम है. बता दें कि दतिया से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा हैं. Priyanka Gandhi told Scindia traitor

Last Updated : Nov 15, 2023, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details