दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित मालवीय का प्रियंका गांधी पर तंज, शोक में डूबा देश तो गोवा में डांस करती दिखीं कांग्रेस नेता - गोवा में प्रियंका गांधी के डांस वीडियो

गोवा में प्रियंका गांधी के डांस वीडियो (Priyanka Gandhi dance video in Goa) को अमित मालवीय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर (Amit Malviya shared on his Twitter account) करते हुए आरोप लगाया कि जब पूरा देश शोक मना रहा है, तब कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी गोवा में डांस कर रही हैं.

screen shot of dance
डांस का स्क्रीन शॉट

By

Published : Dec 10, 2021, 10:14 PM IST

नई दिल्ली :भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (BJP IT cell chief Amit Malviya) ने प्रियंका गांधी के गोवा में किए गए डांस पर करारा प्रहार किया है. मालवीय ने ट्वीट किया कि जब 26/11 हुआ, तब सुबह तक राहुल गांधी पार्टी कर रहे थे. वहीं भाई की तरह प्रियंका वाड्रा भी गोवा में डांस (Priyanka Gandhi dance video in Goa) कर रही है.

जबकि सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार (CDS General Bipin Rawat's last rites) किया जा रहा है, और पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. क्या इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ हो सकता है? प्रियंका गांधी के इस वीडियो पर बीजेपी हमलावर है और सोशल मीडिया पर वीडियो पर जमकर लानत-मलानत की जा रही है.

बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (BJP IT cell chief Amit Malviya) ने शेयर करते प्रियंका गांधी वाड्रा वर हमला किया है. ज्ञात हो कि सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों के हेलिकॉप्टर हादसे में निधन से पूरा देश गमगीन है.

शुक्रवार को जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया. इसी बीच प्रियंका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया. वायरल वीडियो में प्रियंका गांधी गोवा के एक आदिवासी समुदाय के साथ पारंपरिक डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi, Media Advisor to CM Yogi) ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय क्षति पर जब पूरा देश गमजदा हो, दुखी हो, रो रहा हो, तभी गोवा से आ रही जश्न की ये तस्वीरें दिल को कचोटती हैं.

यह भी पढ़ें- गोवा सेक्स कांड को लेकर बेतिया में FIR, महिला का दावा- 'मेरा बनाया अश्लील वीडियो'

देश और वीर सेना के लिए आपकी भावनाओं पर शक पैदा करती हैं. अमित मालवीय और शलभ मणि के अलावा सोशल मीडिया पर तमाम लोगों न प्रियंका के इस वीडियो को शेयर कर तंज कसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details