नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने देश का आम बजट तो पेश कर दिया, लेकिन अब बजट पर सियासत भी जमकर हो रही है. बजट को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट और उसके बाद वित्त मंत्री की 'यूपी टाइप' टिप्पणी पर विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वित्त मंत्री पर हमला बोला है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'वित्त मंत्री जी आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है, लेकिन यूपी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या जरूरत थी? समझ लीजिए, यूपी के लोगों को यूपी टाइप होने पर गर्व है. हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति व इतिहास पर गर्व है.'
दरअसल राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए बजट 2022 को 'जीरो सम बजट' बताया, इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस वार्ता में एक सवाल पूछा गया तो वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, जो उत्तर प्रदेश के एक सांसद भी हैं. उन्होंने कहा कि शायद, राहुल गांधी को बजट समझ में नहीं आया, जिसके दूरगामी असर होंगे. इस बयान के बाद वित्त मंत्री ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने (चौधरी) यूपी शैली (टाइप) में उत्तर दिया है जो उत्तर प्रदेश से भागे एक सांसद के लिए काफी है.