नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) ने वाराणसी के रोहनियां में आयोजित किसान न्याय रैली में कांग्रेस की रणनीति को लेकर बड़ा संकेत दिया है. दरअसल उन्होंने कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) के नेतृत्व में सरकार बनेगी. भूपेश बघेल के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.
भूपेश बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को उत्तर देगी और प्रियंका गांधी वाद्रा के नेतृत्व में सरकार बनेगी, जिससे गरीबों, दलितों और महिलाओं के हक में फैसले होंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बघेल ने कांग्रेस की 'किसान न्याय रैली' में कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों, दलितों और महिलाओं के हक में फैसले हुए हैं.
उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि जब यहां चुनाव होगा तो आप सब उत्तर देंगे और उत्तर यह होगा कि प्रियंका के नेतृत्व में सरकार बनेगी और गरीबों, दलितों, जनजातियों और महिलाओं के हक में फैसले होंगे. बघेल ने कहा कि बनारस की धरती से उठी यह 'न्याय' और 'परिवर्तन' की गूंज अब समूचे उत्तर प्रदेश में गूंज रही है. सोनभद्र, उन्नाव, मैनपुरी, हाथरस, लखीमपुर जैसे दर्दनाक कांडों के काले अध्याय और दमन झेल रही उत्तर प्रदेश की जनता अब हिसाब लेगी.