रायपुर:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंची हैं. प्रियंका गांधी भिलाई में महिला सम्मेलन में शामिल हुई. जयंती स्टेडियम पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी स्व सहायता समूह की महिलाओं से मिल रही है. उनके बने उत्पादों को देख रही है. इसके बाद प्रियंका महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल होगी. प्रियंका गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित सभी कांग्रेस के बड़े लीडर्स और मंत्री मौजूद हैं.
Priyanka Gandhi In Chhattisgarh: भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन में प्रियंका गांधी - भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन
Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंची हैं. प्रियंका गांधी भिलाई में स्व सहायता समूह की महिलाओं से मिल रही है.
![Priyanka Gandhi In Chhattisgarh: भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन में प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2023/1200-675-19567397-thumbnail-16x9-iiii.jpg)
Published : Sep 21, 2023, 9:57 AM IST
|Updated : Sep 21, 2023, 1:34 PM IST
महिला समृद्धि सम्मेलन में महिलाओं को मिलेगी ये सौगात:महिला स्व सहायता समूहों का 12.77 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जाएगा. महिला उद्यमियों को 10 से 50 लाख की आर्थिक सहायता और अनुदान मिलेगा. राज्य महिला आयोग में 5 गुना वृद्धि की जाएगी. डीएमएफ के नीति निर्माण में महिलाओं को ग्राम सभाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा.
भिलाई में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था:प्रियंका गांधी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. बुधवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सहित कई कांग्रेस नेता पहुंचे. एसपी शलभ सिन्हा ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.