डूंगरपुर/चित्तौड़गढ़.राजस्थान विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरी राजनीतिक पार्टियों के बीच शह-मात का खेल तेज हो चला है. इस बीच कांग्रेस की जमीनी रणनीति को धार देने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ जिले में पहुंची. यहां उन्होंने जनसभा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही हैं. वहीं, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी तंज कसा है.
कारखाने उद्योगपति दोस्तों को दिए :प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है. देश में जितने भी बड़े कारखाने हैं, उन्हें कमजोर करके बड़े उद्योगपति दोस्तों को सौंप दिए हैं. जिन कारखानों से लोगों को रोजगार मिलता था, उन्हें उद्योगपतियों को सौंप दिए गए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम बड़े-बड़े उद्योगपतियों को मदद करते हैं.
इसे भी पढ़ें -वसुंधरा राजे बोलीं- झूठ बोलकर सत्ता में आए, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया
चुनाव आते ही धर्म का नाम आता है :प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं, राजनीति भी बदल रही है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी राजनीति है, जब चुनाव आता है तो धर्म का नाम उभर आता है. उन्होंने कहा कि इन्हें गरीब जनता से कोई लेना-देना नहीं है. इनका ध्यान केवल चुनाव पर रहता है. इस दौरान प्रियंका ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि डेढ़ साल पहले जब किसान आंदोलन कर रहे थे, उस समय पीएम ने घर से निकलकर उनसे बात नहीं की, लेकिन जब चुनाव का समय आया तो कानून वापस ले लिए. प्रियंका ने कहा कि इनका ध्यान केवल चुनाव पर ही रहता है, आमजन पर नहीं.
प्रियंका ने की गहलोत सरकार की तारीफ :जनसभा के दौरान प्रियंका गांधी ने राजस्थान की गहलोत सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने इतनी महंगाई बढ़ाई कि राज्य की सरकारों को महंगाई राहत कैंप लगाने पड़े. उन्होंने गहलोत सरकार में किए गए कार्यों को गिनाया. साथ ही गहलोत सरकार की सात गारंटियों को भी दोहराया. प्रियंका गांधी ने कहा कि आमजन को राहत देने के लिए यहां की सरकार ने काफी अच्छा कार्य किया है. इस दौरान प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वहां 250 घोटाले हैं.