कांकेर: कांकेर में शुक्रवार को कांग्रेस की तरफ से पंचायती राज महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुईं. यहां उन्होंने एक बड़ी सभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मोदी के गारंटी को खोखला करार दिया है. साथ ही प्रियंका गांधी ने लोगों से वोट को लेकर जागरुक बनने की अपील की है.
"मोदी की गारंटी खोखली":कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि" मोदी सिर्फ चाहते हैं कि सभी संपत्ति उनके उद्योगपति दोस्तों को मिल जाए ताकि उस संपत्ति का इस्तेमाल चुनाव में किया जा सके. यह सिर्फ सत्ता में रहना चाहते हैं. ये लोग पब्लिक की भलाई नहीं कर सकते.पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में ज्यादा धान खरीदी पर भी झूठ बोल रहे हैं. मैं मोदी से पूछना चाहती हूं कि बनारस में धान का क्या दाम है. बनारस तो मोदी जी का क्षेत्र है. अगर आप ही धान का दाम किसानों को दे रहे हैं. तो बताइए वहां कितना दाम दे रहे हैं.मोदी की गारंटी क्या है. हमारे खाते खाली हैं. रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन 45 साल में आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. मोदी की गारंटी खोखली है."