दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

priyanka gandhi arrived raipur: रायपुर पहुंची प्रियंका गांधी का फूलों के रेड कार्पेट से किया गया स्वागत - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

raipur congress convention 2023 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन का दूसरा दिन एक भव्य स्वागत की वजह से यादगार बन गया. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी स्वागत के इस जुदा अंदाज को देखकर हैरान रह गईं.

priyanka gandhi arrived raipur
कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर प्रियंका गांधी का किया स्वागत

By

Published : Feb 25, 2023, 8:03 PM IST

प्रियंका गांधी के स्वागत में रोड को फूलों के रेड कार्पेट की तरह सजाया

रायपुर:कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने शनिवार सुबह रायपुर पहुंची. खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एयरपोर्ट पहुंचे. प्रियंका गांधी का स्वागत खास अंदाज में किया गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए सड़क में गुलाब के फूल की पंखुड़ियां बिछाई गई. करीब एक किलोमीटर तक फूल की पंखुड़िया बिछाई गई. यह रोड किसी फूलों के रेड कार्पेट की तरह नजर आ रही थी. खास बात यह रही कि फूलों की कालीन के दोनों तरफ पारंपरिक परिधान में लोक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी.

कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर प्रियंका गांधी का किया स्वागत: प्रियंका गांधी का काफिला एयरपोर्ट से बाहर निकला, तो सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उनका इंतजार करते नजर आए. प्रियंका गांधी की एक झलक पाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता लंबी लाइन में लगे रहे. प्रियंका के रास्ते से गुजरने पर कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर फूल भी बरसाए. कार्यकर्ताओं की लंबी लाइन देखकर प्रियंका भी उत्साहित नजर आईं. उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.

अधिवेशन में प्रियंका का किया स्वागत: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में शामिल होने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का स्वागत किया. 24 से 26 फरवरी तक होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भाग लेने के लिए रायपुर पहुंचे हैं.

भूपेश बघेल का स्वागत का जुदा अंदाज: खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल अधिवेशन में आ रहे नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं. नेताओं का स्वागत एक विशेष माला के जरिए किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:BJP taunt on Priyanka royal welcome प्रियंका की राह में जिसने बिछाए फूल, उसको मिले कांटे!

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रहे कांग्रेस अधिवेशन को लेकर कांग्रेसी उत्साहित हैं. रायपुर एयरपोर्ट से लेकर अधिवेशन स्थल तक की सड़कों को पोस्टरों और होर्डिंग्स से सजाया गया है, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेता भी दिखाई दे रहे हैं. इन होर्डिंग्स और पोस्टरों में देश को एकजुट करने के संदेश लिखे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details