लखनऊ :कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मिशन 2022 को साधते हुए यूपी में एक बड़ा एलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी में सरकार बनने पर इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन, तो ग्रेजुएट लड़कियों को स्कूटी मिलेगी.
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस महिलाओं के वोट को साधने में लगी है. हाल ही में प्रियंका गांधी ने विधानसभा चुनाव 2022 में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने की घोषणा की थी. इसके तुरंत बाद ही ट्वीट कर प्रियंका ने एक और बड़ा दांव खेला है.