नई दिल्ली :भले ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अभी एक साल का समय हो, लेकिन प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. संगठन को मजबूत करने को लेकर और चुनावी तैयारियों के चलते कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस की समन्वय समिति और मैनिफेस्टो समिति की बैठक बुलाई.
यह बैठक कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर बुलाई गई थी. जिसमें सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, इमरान मसूद, प्रदीप जैन आदित्य, गजराज सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी आदि कई बड़े नेता शामिल हुए. बैठक में ये फैसला लिया गया कि उत्तर प्रदेश में रणनीति तैयार करने के लिए मैनिफेस्टो समिति के सदस्य 27 व 28 फरवरी को बहराइच का दौरा करेंगे. 2022 के चुनाव को लेकर घोषणा पत्र तैयार करने के लिए कांग्रेस हर जिले में जाकर लोगों से बातचीत करेगी.
जनता के बीच जाएगी कांग्रेस
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान खुर्शीद ने कहा कि आम जनता से बात करनी है. उनकी भावनाओं को समझना है. लोगों की भावनाओं को और स्पष्ट तरीके से कैसे कहा जा सकता है, इस पर हम चर्चा करेंगे. हम ये चाहते हैं कि ये आम जनता का घोषणा पत्र हो. जनता को दिखे कि जो हमने मांग की थी वही घोषणा पत्र में है. इसलिए हम लोग संवाद करने के लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये पहला कदम है. इसके साथ हम लोग दिल्ली में जो विशेषज्ञ हैं उनसे भी बातचीत करेंगे. हमने श्रमिकों और अधिवक्ताओं की भी राय ली है.