दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी विधान सभा चुनाव 2022: प्रियंका-शाह सिकंदराबाद में, अखिलेश और जयंत भी भरेंगे हुंकार

गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जहांगीराबाद में दोपहर 12 बजे आमने-सामने होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रालोद मुखिया जयंत चौधरी का बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा और सिकंदराबाद में कार्यक्रम है.

यूपी विधान सभा चुनाव 2022
यूपी विधान सभा चुनाव 2022

By

Published : Feb 3, 2022, 10:36 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के संग्राम में आज जिले में चार सियासी दिग्गज मैदान में उतर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जहांगीराबाद में दोपहर 12 बजे आमने-सामने होंगे. इसके अलावा अमित शाह का डिबाई में भी कार्यक्रम है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रालोद मुखिया जयंत चौधरी का बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा और सिकंदराबाद में कार्यक्रम है.

दोपहर 12 बजे जहांगीराबाद, 12.50 बजे डिबाई पहुंचेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से जहांगीराबाद के नवीन अनाज मंडी पहुंचेंगे. यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे. करीब 45 मिनट बाद वह डिबाई के लिए रवाना होंगे. डिबाई के कुबेर इंटर कालेज के मैदान में ढाई बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे.

पढ़ें:UP Election 2022: सिराथू में आज सियासी पारा रहेगा HIGH, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे नामांकन

12 बजे जहांगीराबाद में जनसंपर्क करेंगी प्रियंका गांधी

कांग्रेस की महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी दोपहर 12 बजे जहांगीराबाद में जनसपंर्क करेंगी. इस बाबत पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह ने बताया कि मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने और जनता की मांग पर प्रियंका गांधी ने कार्यक्रम आयोजित कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details