नई दिल्ली :सरकार ने प्रियंक कानूनगो को एक बार फिर से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights - NCPCR) का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
सरकार की ओर से जारी गजट अधिसूचना के अनुसार, कानूनगो का नया कार्यकाल 17 अक्टूबर से आरंभ होगा और वह तीन साल की अवधि अथवा अगले आदेश तक इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.
इससे पहले, 40 वर्षीय कानूनगो को 2018 में आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और कुछ समय के लिए वह NCPCR के सदस्य भी रहे.