मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) ने मंगलवार को पत्रकार अर्णब गोस्वामी (journalist Arnab Goswami) और अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) के खिलाफ विशेषाधिकार समिति (Privileges Committee) को अपनी रिपोर्ट देने के लिए और समय दिया है. समिति को अब अपनी रिपोर्ट देने के लिए विधानमंडल के अगले सत्र के अंतिम दिन तक का समय मिल गया है.
शिवसेना विधायक (Shiv Sena MLA) प्रताप सरनाइक (Pratap Sarnaik) ने पिछले साल सात सितंबर को गोस्वामी और रनौत के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था. समय सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव मंगलवार को विशेषाधिकार समिति के प्रमुख दीपक केसरकर (शिवसेना) द्वारा पेश किया गया और सदन ने ध्वनि मत से उसे मंजूरी दे दी.
पढ़ें :बीजेपी के निलंबित 12 विधायकों ने की राज्यपाल से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन