नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव (Privilege Motion against PM Narendra Modi) लाया गया है. नोटिस तेलंगाना की सत्तारुढ़ पार्टी- तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसदों ने दिया है. टीआरएस सांसदों ने राज्य सभा के महासचिव पीसी मोदी से मुलाकात कर उन्हें पीएम मोदी के खिलाफ नोटिस सौंपा.
टीआरएस सांसदों का आरोप है कि आठ फरवरी को पीएम मोदी ने राज्य सभा में आंध्र प्रदेश रिऑर्गनाइजेशन बिल (Andhra Pradesh Reorganisation Bill) पारित होने के संबंध में जो बयान दिया, वह गुमराह करने वाला है. पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने वाले सांसदों ने कहा है कि राज्य सभा में सभापति वेंकैया नायडू जब तक उनका प्रिविलेज मोशन स्वीकार नहीं करेंगे, वे सदन से वॉकआउट करेंगे.
विशेषाधिकार हनन का नोटिस, टीआरएस का हंगामा
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्यों ने प्रधानमंत्री विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने के बाद गुरुवार को ही उस पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा किया. उपसभापति हरिवंश ने कहा कि नोटिस फिलहाल राज्यसभा के सभापति के समक्ष विचाराधीन है और जब तक वह इसे मंजूर नहीं करते, तब तक इस पर कोई चर्चा नहीं हो सकती. इसका विरोध करते हुए, बाद में टीआरएस के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया.
सुबह जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही प्रारंभ हुई, उपसभापति हरिवंश ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और शून्य काल के लिए राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा का नाम पुकारा. इसी बीच, टीआरएस सदस्य के केशव राव ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का एक नोटिस दिया है. उन्होंने इस पर चर्चा कराने की मांग की.
बजट सत्र की अन्य खबरें-
- parliament day nine : राज्य सभा में कोयले का अवैध उत्खनन का मुद्दा उठा, SIT की मांग
- बजट पर राजद सांसद के तीखे सवाल- छोटी हो रही गरीब की थाली, क्या सरकार ने तय कर लिया है सब लोग रोजगार विहीन रहेंगे ?
इस पर उपसभापति ने कहा कि उनका नोटिस आज ही मिला है और वह सभापति के समक्ष विचाराधीन है. उन्होंने कहा, 'सभापति इस पर निर्णय लेंगे.' इसके बाद टीआरएस सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया. टीआरएस सदस्यों को कांग्रेस, वामपंथी दलों और तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों का साथ मिला.