दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल विधानसभा में सीबीआई-ईडी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

पश्चिम बंगाल विधानसभा में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया गया.

CBI
CBI

By

Published : Nov 17, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 10:14 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल विधानसभा में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दो अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है.

नारदा स्टिंग मामले में तृणमूल कांग्रेस के तीन विधायकों को गिरफ्तार करते समय विधानसभा अध्यक्ष को सूचित नहीं करके कथित रूप से उनके आसन की गरिमा कम करने के लिए यह नोटिस दिया गया है.

नोटिस देने वाले तृणमूल कांग्रेस के विधायक और मंत्री तापस रॉय ने कहा कि सीबीआई ने नारद मामले में इस साल के शुरू में पार्टी के तीन विधायकों फरहाद हकीम, मदन मित्रा और सुब्रत मुखर्जी को गिरफ्तार किया था लेकिन इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से अनुमति नहीं मांगी गयी थी और ना ही उन्हें सूचित किया गया.

प्रवर्तन निदेशालय ने भी तीनों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था.

रॉय ने कहा कि सीबीआई और ईडी ने ऐसा करके विधानसभा अध्यक्ष के आसन की गरिमा को कम किया है. इसके साथ ही रॉय ने सीबीआई के उपाधीक्षक सत्येंद्र सिंह और ईडी के सहायक निदेशक आर बिस्वास के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया.

पढ़ें :-BSF Jurisdiction : केंद्र सरकार की पहल के खिलाफ पश्चिम बंगाल विस में प्रस्ताव पारित

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने यह मामला विशेषाधिकार विषयों से संबंधित समिति के पास भेज दिया और उससे इसकी जांच करने तथा सदन के अगले सत्र में रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि समिति की कार्यवाही गोपनीय रखी जाएगी.

Last Updated : Nov 17, 2021, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details