कोलकाता : कोलकाता में संदिग्ध कोविड टीकाकरण शिविर मामले में एक निजी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है, जिससे इस मामले में अब तक पकड़े गए लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग के विशेष जांच दल के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार की रात सुरक्षा गार्ड को दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही इस मामले में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पढ़ें :-फर्जी टीकाकरण शिविरों को रोकने के लिए दिशा निर्देश तैयार : बीएमसी
उन्होंने बताया, वह फर्जी आईएएस अधिकारी देबांजन देब का निजी सुरक्षा गार्ड था. वह देब की कई अवैध गतिविधियों में शामिल था और उसने इसे स्वीकार भी किया है. देब को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से उसके छह सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.