दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद सफाईगाड़ी चलाने पर मजबूर हुई शिक्षिका - private school teacher

ओडिशा के भुवनेश्वर में एक निजी स्कूल की शिक्षिका स्मृतिरेखा बेहरा लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद BMC(भुनेश्वर नगर निगम) की गाड़ी चला रही हैं. स्मृतिरेखा बेहरा ने बताया मेरे और मेरे पति की जॉब चली गई. मेैं स्कूल में बच्चों में पढ़ाती थी. अब BMC की सफाईगाड़ी में ड्राइवर का काम करती हूं.

सफाईगाड़ी चलाने पर मजबूर हुई शिक्षिका
सफाईगाड़ी चलाने पर मजबूर हुई शिक्षिका

By

Published : Jul 4, 2021, 1:46 PM IST

भुवनेश्वर :एक साल पहले 25 मार्च को भारत में लगे लॉकडाउन को एक साल से ज्यादा हो समय हो चुका है. लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर लोगों की नौकरियां पर हुआ है. वहीं ओडिशा के भुवनेश्वर में एक निजी स्कूल की शिक्षिका स्मृतिरेखा बेहरा लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद BMC(भुनेश्वर नगर निगम) की गाड़ी चला रही हैं.

पढ़ें : प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को पोस्टर से पढ़ाएंगे शिक्षक

महिला स्मृतिरेखा बेहरा ने बताया मेरे और मेरे पति की जॉब चली गई. मेैं स्कूल में बच्चों में पढ़ाती थी. अब BMC की सफाईगाड़ी में ड्राइवर का काम करती हूं.

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना के 43,071 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,45,433 हुई. 955 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,02,005 हो गई है. 52,299 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,96,58,078 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,85,350 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details