दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Fire in School Bus: हरियाणा में स्कूल बस में लगी भीषण आग, करीब 10 छात्र थे सवार - हरियाणा में स्कूल बस में लगी आग

हरियाणा में एक स्कूल बस में मंगलवार सुबह आग (Palwal School Bus Fire) गई. देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई. हलांकि समय रहते सभी छात्रों को आस-पास के लोगों ने बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

palwal school bus fire
palwal school bus fire

By

Published : Apr 11, 2023, 11:37 AM IST

Updated : Apr 11, 2023, 1:23 PM IST

हरियाणा में स्कूल बस में लगी भीषण आग, करीब 10 छात्र थे सवार

पलवल: हरियाणा के पलवल जिले में मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल की बस में भयानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरी बस आग के गोले में तब्दील हो गई. गनीमत ये रही कि समय रहते बच्चों को बस से निकाल लिया गया और किसी जान नहीं गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ बच्चों के बैग निकालने का समय नहीं मिला और उनके बैग आग में जल गये.

जानकारी के मुताबिक एक निजी स्कूल की बस छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी. तभी पलवल के पुराने जीटी रोड पर थाने के नजदीक बस खड़ी थी. खड़ी बस से लोगों ने धुआं निकलते देखा. धुआं उठता देख आस-पास के लोगों ने तुरंत ड्राइवर को बताया और आनन-फानन में किसी तरह छात्रों को बस से नीचे उतारना शुरू कर दिया.

आग में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई.

देखते ही देखते आग तेजी से पूरी बस में फैल गई. लेकिन समय रहते लोगों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और सभी छात्र सही सलामत बच गये. लेकिन छात्रों को निकालने के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि कई छात्रों के बैग नहीं निकाले जा सके. कुछ छात्रों के स्कूल बैग भी बस की आग में जल गए. घटना के समय बस में करीब 10 छात्र सवार थे. बस में लगी आग इतनी भीषण थी उसकी लपटें पास की दुकान तक पहुंच गई. दुकान के बाहर लगे साइन बोर्ड में भी आग लग गई. दुकान के पास ही बिजली के पोल भी हैं. लोगों ने तुरंत बिजली विभाग में फोन करके बिजली की सप्लाई बंद करवाई.

आग की लपट इतनी तेज थीं कि पास की दुकान के साइन बोर्ड जल गये.

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग लगने की खबर फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया. हलांकि लोगों ने फायर ब्रिगेड पर लापरवाही के आरोप लगाये हैं. लोगों ने कहा कि खबर मिलने के बाद भी दमकल विभाग की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची. आग में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई.

ये भी पढ़ें-चरखीदादरी में शॉर्ट-सर्किट के चलते स्कूल बस में लगी आग, सभी 15 बच्चों को सुरक्षित निकाला गया बाहर

Last Updated : Apr 11, 2023, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details