दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के सीएम व अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच के लिए दायर निजी शिकायत खारिज - दायर निजी शिकायत खारिज

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, उनके बेटे, रिश्तेदारों और एक मंत्री के खिलाफ एक आवासीय परियोजना में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच से जुड़ी निजी शिकायत को महानगर की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को वैध मंजूरी नहीं होने का हवाला देते हुए खारिज कर दिया.

Private
Private

By

Published : Jul 8, 2021, 7:50 PM IST

बेंगलुरू :कार्यकर्ता टीजे अब्राहम ने येदियुरप्पा, उनके बेटे और भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र, उनके दामाद वी. यमाकनामराडी, पौत्र शशिधर मराडी, संजय श्री, चंद्रकांत रामालिंगम, मंत्री एस टी सोमशेखर, आईएएस अधिकारी डॉ. जीसी प्रकाश और के रवि के खिलाफ शिकायत दायर की थी. उन्होंने बेंगलुरू विकास प्राधिकरण की एक आवासीय परियोजना में भ्रष्टाचार और उसमें उनकी संलिप्तता के आरोप लगाए थे.

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार के मंत्रियों को 15 अगस्त तक दिल्ली में रहने के निर्देश !

याचिकाकर्ता ने अदालत से आग्रह किया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय अपराध का संज्ञान ले या किसी एजेंसी को निर्देश दे कि प्राथमिकी दर्ज करे और जांच करे. अदालत ने कहा कि वैध मंजूरियों के बगैर निजी शिकायत पर सुनवाई नहीं हो सकती और इसलिए इसे खारिज किया जाता है. अब्राहम ने कहा कि वह आदेश को ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details