ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर सेंट्रल जेल की बंदी अब बंधु बनने जा रहे हैं. जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा अनोखी पहल की शुरुआत की जा रही है जिसके माध्यम से सेंट्रल जेल में बंद कैदी निशुल्क डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकेंगे. इस पहल के माध्यम से जीवाजी विश्वविद्यालय जेल के अंदर कैदियों को डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराएगा ताकि कैदी जब बाहर निकले तो उनकी पहचान एक शिक्षित और होनहार व्यक्ति के रूप में सामने आए. बताया जा रहा है कि जीवाजी विश्वविद्यालय ने जेल विभाग को यह प्रस्ताव भेजा था उसके बाद इसे मंजूरी मिल गई है.
बंदी बंधु बनकर आएंगे बाहर: जीवाजी विश्वविद्यालय ने इस पहल का नाम "बंदी से बंधु" रखा है. इसका अर्थ है कि जेल के अंदर यह बंदी जब छूट के बाहर आएंगे तो बंधु कहलाएंगे. जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा जेल में बंदियों को पढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया था और उसके बाद इस प्रस्ताव को जेल विभाग को भेजा गया, जहां से अनुमति मिल गई है. उसके बाद अब नई सच से यह सभी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स जेल के अंदर ही संचालित किए जाएंगे. इसमें 7 डिप्लोमा और 6 सर्टिफिकेट कोर्स शामिल है जिन्हें जेल के अंदर कैदियों के लिए संचालित किया जाएगा.
जेल में ही होगी परीक्षा: जीवाजी विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. अविनाश तिवारी ने बताया है कि सेंट्रल जेल के अंदर कैदियों को स्किल डेवलपमेंट से जुड़े कोर्स करवाए जाएंगे और यह कोर्स पूरी तरह निशुल्क होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के टीचर ही सेंट्रल जेल में कैदियों को पढ़ाने के लिए जाएंगे. जब कोर्स की अवधि पूरी हो जाएगी तो उसके बाद सेंट्रल जेल के अंदर ही परीक्षाएं आयोजित होगी और उसके बाद कोर्स करने वाली यह सभी कैदियों को परीक्षाएं देनी होगी. इन सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कराने का उद्देश्य है कि जेल से निकलने के बाद इन सभी कोर्सों में सिखाई गई स्किल का उपयोग रोजगार के लिए यह बंदी भाई कर सकेंगे.