नई दिल्ली :दिल्ली की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में कैदियों के दो गुटों में मारपीट की खबर है. मारपीट में तीन कैदियों के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, किसी बात पर कैदियों के दो समूह आपस में भिड़ गए. फिर देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, इसमें 2 से 3 कैदी के घायल होने की जानकारी आई है. जेल सूत्रों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जेल के अंदर तीन अंडर ट्रायल कैदी आपस में किसी बात पर भिड़ गए. हालांकि झगड़ा होने की असल वजह के बारे में अभी तक साफ तौर पर न ही तिहाड़ प्रशासन कुछ कह रहा है और ना ही पुलिस. जानकारी के अनुसार एक कैदी पर दो दूसरे कैदियों ने हमला किया, जिसमें तीनों को चोट आई हैं और इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
तिहाड़ जेल (Tihar Jail) नंबर 3 में कैदियों के बीच लड़ाई (Fight) हुई. घटना में 2-3 कैदी घायल (Inmates Injured) हो गए हैं. घायल कैदियों को शहर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उन्हें वापस जेल लाया गया है.