दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में कोर्ट पहुंचा कैदी, बोला- 'हुजूर ऐसी रोटियां तो जानवर भी नहीं खाते.. जेल में है बदतर व्यवस्था' - कैदी चंदन कुमार

बिहार के बेगूसराय मंडल कारा (Begusarai Mandal Jail) के कैदी ने जहां रोटी अपने साथ जेल से लेकर आने की बात कही, वहीं कैदी को लेकर आये पुलिस के जवान जेल से कुछ भी बाहर लेकर आने से इनकार करते रहे. जबकि कैदी ने उस रोटी को जेल से खाने में मिली जली रोटी ही बताया.

begusarai mandal jail
begusarai mandal jail

By

Published : Jul 20, 2022, 2:10 PM IST

बेगूसराय: बिहार केबेगूसराय कोर्ट में मंगलवार को अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. दरअसल, कोर्ट में एक कैदी रोटी लेकर (Prisoner Reached Court With Burnt Bread In Begusarai) पहुंच गया. ये वही रोटी थी, जो रोज उसे खाने में मिलती थी. कैदी ने अदालत में जेल प्रशासन द्वारा घटिया खाना देने की शिकायत की. जिसके बाद कोर्ट परिसर में इस मामले को लेकर करीब आधे घंटे तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. उसके बाद कैदी को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर दोबारा जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंःबेगूसराय: कोर्ट हाजत से कैदी हुआ फरार, पुलिस महकमे में मची खलबली

कोर्ट में पेशी के दौरान कैदी की शिकायतः दरअसल, बेगूसराय जेल का कैदी चंदन कुमार कोर्ट में पेशी के दौरान अपने झोले में जेल की बनी कई रोटियां लेकर पहुंच गया. उसके बाद उसने कोर्ट हाजत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को रोटी दिखाते हुए उसने सारी बात बताई, उसने बताया कैदियों को बेहद ही खराब खाना दिया जाता है, जो खाने लायक नहीं होता. कैदी ने ये भी बताया कि व्यवस्था के संबंध में पूछताछ के लिए न्यायालय और प्रशासन के अधिकारी जेल के अंदर आते हैं, लेकिन उस समय कुछ भी कहना मुश्किल होता है. क्योंकि अधिकारी के जाते ही पिटाई होनी तय रहती है.

ये भी पढ़ेंःबेगूसराय: कोर्ट कैंपस और SP ऑफिस परिसर में मिले कई मृत कौवे, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

"सर, ये वही रोटी है जो मुझे खाने के लिए मिलती है. ये रोटी जानवर भी नहीं खा पाएगा. जेल में कैदियों को जानवरों से भी बदतर खाना खिलाया जा रहा है. जेल प्रशासन कैदी को कच्ची रोटी देता है या फिर जली हुई" जेल की अन्य व्यवस्था भी बदतर है, बीमार पड़ने पर इलाज भी सही ढग से नहीं होता"- चंदन कुमार , कैदी

कागज में लपेट कर थैले में छुपाकर लाई रोटी: कैदी द्वारा लाई गई रोटी को कोर्ट हाजत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश झा ने देखी और फिर कैदी से पूरी जानकारी ली. इस दौरान कैदी ने भोजन व्यवस्था में गड़बड़ी सहित अन्य चीजों की ओर भी ध्यान दिलाया. मौके पर मौजूद जेलकर्मियों से जब रोटी जेल से बाहर आने के संबंध में पूछा गया तो पुलिसकर्मियों ने कोई भी सामान बाहर आने से इनकार किया. जबकि रोटी लेकर पहुंचे कैदी का कहना था कि वह कागज में रोटी लपेट कर थैले में रखकर जेल से निकला था.

उचित कार्रवाई का मिला आश्वासनःपूरे मामले पर सचिव सतीश झा ने बताया कि वीरपुर कांड संख्या 152/20 में जेल में बंद कैदी रामजप्पो के पुत्र चंदन कुमार एडीजे पंचम के न्यायालय में हाजिर होने जेल से बाहर आया था. इसी दौरान उसने जेल में खराब खाना कैदियों को दिए जाने की शिकायत की. उन्होंने कहा इसकी जांच करने के लिए मंगलवार को वो खुद मंडल कारा भी गए थे. कोर्ट हाजत में कैदी चंदन कुमार से पूछताछ की गई और उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details