नई दिल्ली :कोरोना संक्रमण की चपेट में आए तिहाड़ जेल के एक विचाराधीन कैदी की बुधवार को मौत हो गई. 61 वर्षीय कैदी तिहाड़ जेल संख्या 7 में बीते मार्च 2021 से बंद था. 22 अप्रैल को यह विचाराधीन कैदी कोरोना से संक्रमित पाया गया था. उसे उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. मंगलवार को भी एक कैदी की कोरोना से मौत हुई थी.
जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 61 वर्षीय कैदी बिंदापुर थाने में दर्ज पॉक्सो के मामले में बंद था. 9 मार्च 2021 को उसे तिहाड़ जेल में लाया गया था.
तबीयत खराब होने पर 22 अप्रैल को उसकी जांच की गई तो पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित है. इसके बाद उसे जीटीबी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया था. वहां पर उसने बुधवार को दम तोड़ दिया. इससे पहले मंगलवार को भी दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कोरोना से संक्रमित एक कैदी की मौत हुई थी.