ठाणे :ठाणे जिले के भिवंडी में कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती दो कैदी शुक्रवार को फरार हो गए. मामले काे गंभीरता से लेते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.
एक अधिकारी ने बताया कि दोनों कैदी सुबह साढ़े चार बजे कोविड देखभाल केंद्र परिसर के 15वें तल पर स्थित प्रसाधन कक्ष से फरार हो गए.
कांनगांव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों कल्याण में अधरवाड़ी जेल के उन 30 कैदियों में शामिल थे जिन्हें 19 अप्रैल को भर्ती कराया गया था.