रेस्क्यू कार्य का जायजा लेने पहुंचे PM मोदी के प्रधान सचिव. उत्तरकाशी (उत्तराखंड):उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू कार्य युद्ध गति से चल रहा है. वहीं प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू सिलक्यारा पहुंच चुके हैं. सभी सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए चल रहे बचाव प्रयासों का जायजा लेने पहुंचे हैं.सिलक्यारा टनल हादसे की खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी मॉनटरिंग कर रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.
सिलक्यारा में पीएम मोदी के प्रधान सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला व मुख्य सचिव एसएस संधू ने बैठक कर रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों से भी बातचीत की और उनका हालचाल जाना.
गौर हो कि सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को लेकर रेस्क्यू के साथ ही दुआएं मांगने का दौर जारी है. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग के मुहाने के पास बने मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं सिलक्यारा सुरंग में वर्टिकल ड्रिलिंग का कार्य जारी है. रेस्क्यू कार्य में लगे अधिकारी जल्द मजदूरों को रेस्क्यू करने की बात कर रहे हैं.
पढ़ें-उत्तरकाशी टनल हादसा: ऑगर मशीन का टूटा हिस्सा निकला, रैट माइनिंग विधि से भारतीय सेना करेगी मैन्युअल ड्रिलिंग
गौर हो कि उत्तरकाशी सिलक्यारा हादसे को आज 16 दिन हो गए हैं. टनल में फंसे 41 मजदूरों के सकुशल बाहर निकालने के लिए आधुनिक मशीनों से राहत बचाव कार्य किया जा रहा है.राहत बचाव कार्य में लगी तमाम एजेंसियां जोर-शोर से कार्य में जुटी हैं. बीते दिन ऑगर मशीन में दिक्कत आ गई थी, जिसके बाद वर्टिकल ड्रिलिंग पर विचार किया गया और वर्टिकल ड्रिलिंग का कार्य तेजी से चल रहा है. साथ ही सुरंग से ऑगर मशीन के टूटे हिस्से को निकाल लिया गया है.
जिसके बाद सिलक्यारा सुरंग में मैनुअल काम किया जा रहा है. भारतीय सेना की इंजीनियरिंग बटालियन मद्रास सेपर्स की निगरानी में कार्य किया जा रहा है. अभी तक रेस्क्यू टीम ने टनल के ऊपर 30 मीटर तक वर्टिकल ड्रिलिंग कर ली गई है, जबकि टोटल 88 मीटर की वर्टिकल ड्रिलिंग होनी बाकी है. वहीं सुरंग के अंदर मैन्युअल ड्रिल के लिए कुछ विशेषज्ञ श्रमिकों को बुलाया गया है.
पढ़ें-उत्तरकाशी टनल हादसा: 41 मजदूरों को खुली हवा में सांस लेने का इंतजार, जानिये कहां तक पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन
पढ़ें-उत्तराखंड में अगले 10 सालों में 66 टनल प्रस्तावित, उत्तरकाशी हादसे के बाद उठने लगे सवाल, स्टडीज पर जोर दे रहे साइंटिस्ट