देहरादून (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले एक बार फिर भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच सकते हैं. 20 अक्टूबर तक यह खबर उत्तराखंड में केवल चर्चा का विषय थी कि 30 दिनों के भीतर पीएम मोदी दूसरी बार उत्तराखंड पहुंच सकते हैं, लेकिन इस खबर को अगले ही दिन यानी 21 अक्टूबर को तब बल मिला जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव प्रमोद मिश्रा ने केदारनाथ में पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया. सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड सचिवालय से पीएमओ के कार्यक्रम की रूपरेखा के बाबत बातचीत हो गई है. वहीं, 9 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी उत्तराखंड आ रही हैं.
पीएम मोदी ने 12 अक्टूबर 2023 को पिथौरागढ़ दौरे के दौरान आदि कैलाश के दर्शन किए थे. कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ आ सकते हैं पीएम मोदी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में (12 अक्टूबर को) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ दौरे के दौरान आदि कैलाश के दर्शन किए थे. पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ मुख्यालय में एक जनसभा को भी संबोधित किया था और करोड़ों रुपयों की योजनाओं का लोकार्पण किया था. पीएम मोदी का उत्तराखंड के साथ-साथ यहां के धार्मिक स्थलों और बाबा केदार से खास लगाव है. एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली के आसपास केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं. बताया जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी केदारनाथ में माथा टेकेंगे. केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज (15 नवंबर) के दिन बंद हो रहे हैं. इससे पहले ही पीएम के आने की संभावनाएं बेहद बढ़ गई है.
ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा पहुंचे केदारनाथ धाम, कहा- 50 साल पहले आया था, विश्व कल्याण की कामना की
प्रधानमंत्री बनने के बाद 7 बार उत्तराखंड आ चुके हैं:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम पद संभालने के बाद अबतक कुल 7 बार उत्तराखंड आ चुके हैं. पिछले साल 21 अक्टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने बाबा केदार के दर्शन के साथ ही केदारनाथ में ध्यान लगाया था. शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव प्रमोद मिश्रा ने बदरीनाथ और केदारनाथ में चल रहे विकास कार्यों का विस्तारपूर्वक जायजा लिया. उन्होंने उत्तराखंड के मुख्य सचिव और वहां पर कार्य कर रहे अधिकारियों से भी बातचीत की. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने उन्हें केदारनाथ में चल रहे कामों का विवरण दिया.
ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने कहा- उत्तराखंड जाएं तो आदि कैलाश और जागेश्वर मंदिर अवश्य देखें, पार्वती कुंड के करें दर्शन
इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीएम के दौरे से ठीक पहले केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि विकास कार्यों की पूरी रिपोर्ट वह पीएम मोदी को देंगे. हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि पीएम मोदी केदारनाथ में किस तारीख को आ रहे है और कितनी देर केदारनाथ धाम में रुकेंगे.
21 अक्टूबर 2022 को भी पीएम मोदी ने बाबा केदार के दर पर मत्था टेका था. राष्ट्रपति आएंगी उत्तराखंड: इसके साथ ही ये भी जानकारी है कि राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू फिर उत्तराखंड आ सकती हैं. इसको लेकर राष्ट्रपति भवन से उत्तराखंड सचिवालय के पास जानकारी आ गई है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति मुर्मू राज्य स्थापना दिवस पर अधिकारियों के कार्यक्रम और राज्य स्थापना दिवस के विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हो सकती हैं. 8 दिसंबर 2022 को भी राष्ट्रपति उत्तराखंड दौरे पर थीं.
ये भी पढ़ेंःआदि कैलाश के दर्शन करने के बाद गूंजी पहुंचे पीएम मोदी, स्थानीय वाद्य यंत्र में आजमाया हाथ