दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

... जब प्रिंसिपल ने महिला शिक्षामित्र को जूतों से पीटा, देखें VIDEO - Principal beats female shiksha mitra

लखीमपुर खीरी का एक वीडियो इन दिनों सोशल माडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रिंसिपल सरेआम महिला शिक्षामित्र की पिटाई करते देखे जा रहे हैं. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने आरोपी प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है.

etv bharat
महिला शिक्षामित्र को जूतों से पीटा

By

Published : Jun 24, 2022, 3:52 PM IST

लखीमपुर खीरी:उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. जहां एक प्रिंसिपल ने महिला शिक्षामित्र की सरेआम जूतों से पिटाई कर दी. घटना लखीमपुर ब्लाक के महंगूखेड़ा विद्यालय की है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिक्षामित्र को पीटे जाने से शिक्षा मित्र संगठन गुस्से में है. वहीं, बीएसए ने वीडियो को देखते हुए प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल आरोपी प्रिंसिपल और पीड़ित महिला शिक्षामित्र दोनों FIR कराने थाने पहुंचे हैं.

वीडियो के आधार पर प्रिंसिपल की पहचान अजीत वर्मा के रूप में की गई है. जो कि स्कूल के प्रधानाचार्य हैं. वहीं, शिक्षामित्र का नाम सीमा देवी हैं बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी दिनों से तनातनी चल रही थी.

आरोपी प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है.

शिक्षामित्र शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जिस तरीके से एक महिला शिक्षामित्र के साथ व्यवहार किया गया है. वह निंदनीय है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है.

बीएसए लक्ष्मीकान्त पाण्डेय ने बताया कि वीडियो आने के बाद तत्काल प्रभाव से प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है और आगे विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-बरेली में शिक्षक की पिटाई से छात्रा बेहोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details