कानपुर: जिले के बिठूर में स्थित प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें प्रधानाचार्या प्राइमरी में पढ़ने वाले बच्चे को बेरहमी से पीट रहा है.
मंगलवार को जब से बच्चा स्कूल गया है तब से लगातार रो रहा है. बच्चे ने बताया कि वह प्रधानाचार्या के कहने पर थाली नहीं लेकर गया था. इससे गुस्सा होकर प्रधानाचार्या नीता दीक्षित ने उसे खूब (Principal beat up child in Kanpur) पीटा. वहीं, इस छोटे बच्चे का रोत हुए वीडियो वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र स्थित प्राइमरी स्कूल का है.
पढ़ें-आजमगढ़ में पेट्रोलपंप कर्मचारी से मारपीट, बोतल में पेट्रोल न देने पर विवाद
इस पूरे मामले में जब ईटीवी भारत की टीम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह से फोन पर बात की. उन्होंने बताया कि इस वायरल वीडियो की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सौंपी गई है. जहां वो इस वायरल वीडियो के साक्ष्य जुटाने में लगे हुए हैं. मामले में आगे की कार्रवाई मिले साक्ष्य के अनुसार की जाएगी. इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं प्रधानाचार्या के दोषी पाए जाने पर उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है.
पढ़ें-बाराबंकी में गैंगरेप पीड़ित पर जानवेला हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार