त्रिवेंद्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे को लेकर राज्य पुलिस की ओर से सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है. एडीजीपी इंटेलिजेंस द्वारा तैयार की गई सुरक्षा योजना लीक हो गई. सुरक्षा के प्रभारी अधिकारियों का विवरण भी लीक हो गया. 49 पन्नों की इस रिपोर्ट में वीवीआईपी सुरक्षा पर व्यापक जानकारी है. इसे केवल उन जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सौंपा गया था, जहां प्रधानमंत्री जाएंगे. एडीजीपी इंटेलिजेंस टीके विनोद कुमार ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है. बदलाव करने के बाद अधिकारी नई योजना तैयार करेंगे.
इस बीच, केरल पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जान से मारने की धमकी वाले पत्र को लेकर अपनी जांच तेज कर दी है. भाजपा प्रदेश कमेटी कार्यालय में पहुंचे पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के केरल दौरे के दौरान आत्मघाती हमला करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय यात्रा पर 24 अप्रैल तक केरल पहुंचने का कार्यक्रम है. अपनी इस यात्रा के दौरान उनका विभिन्न समारोहों में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है. धमकी संबंधी पत्र एर्नाकुलम के मूल निवासी जोसेफ जॉन नादुमुत्तथिल के नाम से आया है.