दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने महावीर जयंती पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं - जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर

भगवान महावीर की जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को शुभकामनाएं दी. मोदी ने कोरोना महामारी से सबको स्वस्थ रखने की भगवान से प्रार्थना की. उन्होंने ट्वीट कर महावीर जयंती पर शुभकामनाएं दी हैं.

प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी

By

Published : Apr 25, 2021, 2:11 PM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जब देश मिलकर कोरोना महामारी से मुकाबला कर रहा है तो ऐसे समय वह भगवान महावीर से सबको स्‍वस्‍थ रखने की प्रार्थना करते हैं.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भगवान महावीर का जीवन संदेश हमें शांति और आत्मसंयम की सीख देता है. जब हम सभी देशवासी मिलकर कोरोना के इस संकट का मुकाबला कर रहे हैं, ऐसे समय में महावीर जयंती पर मेरी भगवान महावीर से प्रार्थना है कि सभी को स्वस्थ रखें और हमारे प्रयासों को सफलता का आशीर्वाद दें.

पढ़ेंःमन की बात में बोले मोदी- कष्ट सहन करने की सीमा की परीक्षा ले रहा कोरोना

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मदिवस को आज महावीर जयंती के नाम से जाना जाता है. जैन समाज द्वारा पूरे भारत में भगवान महावीर के जन्म उत्सव के रूप मे 'महावीर जयंती' मनाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details