नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Australian Prime Minister Anthony Albanese) नौ और दस सितंबर को दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी. अल्बनीज की भारत यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा होगी. भारत के अलावा अल्बनीज इंडोनेशिया और फिलीपीन भी जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने एक बयान में कहा, 'नौ और 10 सितंबर को प्रधानमंत्री, नयी दिल्ली में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.'
बयान में कहा गया कि जी-20 वैश्विक आर्थिक सहयोग के लिए दुनिया का प्रमुख मंच है और इसमें शामिल होने वाले नेता वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत, टिकाऊ और लचीले विकास की ओर वापस लाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. अल्बनीज ने कहा, 'यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि ऑस्ट्रेलिया साझा चुनौतियों और अवसरों के समाधान के लिए जी-20 जैसे बहुपक्षीय आर्थिक मंचों सहित अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है.'