देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम का उद्घाटन करने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे उत्तराखंड के दो मजदूरों कोटद्वार निवासी गब्बर सिंह नेगी और चंपावत के पुष्कर सिंह से मुलाकात करेंगे.
गब्बर सिंह नेगी ने की पुष्टि:ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत करते हुए गब्बर सिंह नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें ये जानकर ही बहुत खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री ने उनको याद किया है. उन्होंने बताया कि उनके पास फोन आया था और कहा गया कि उनको लेने आएंगे. टनल से निकलने के बाद अपनी दिनचर्या को लेकर गब्बर सिंह नेगी ने बताया कि वो अभी तक काफी व्यस्त हैं. लोग बार-बार उनसे मिलने आ रहे हैं. अब वो इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन देहरादून जाएंगे. इस अवसर पर उनके भाई जयमल सिंह नेगी भी साथ रहेंगे.
दरअसल, उत्तराखंड में निवेशों को लुभाने के लिए धामी सरकार राजधानी देहरादून के एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इन्स्टिट्यूट) में दो दिवसीय 8 यानि आज और 9 दिसंबर को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगी. वहीं देश-विदेश के कई बड़े उद्योगपति और उनके प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में आ रहे हैं.
पढ़ें-खास है ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का फूड मैन्यू, मेहमानों को परोसे जाएंगे उत्तराखंडी व्यंजन, ताज ग्रुप संभालेगा 'किचन'