वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी पहुंचे थे. यहां उन्होंने 1565 करोड़ रुपये की कई योजनाओं की सौगात दी थी. इसके बाद एक बार फिर पीएम मोदी के अगले वाराणसी दौरे की तैयारी चल रही है. पीएम मोदी अब वाराणसी में एक बार फिर बड़ी सौगात देने आने वाले हैं. वाराणसी प्रशासन की तरफ से इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. माना जा रहा है कि 5 नवंबर को दीपावली से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस को दिवाली का बड़ा तोहफा देंगे.
सांसद खेल प्रतियोगिता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले दौरे को लेकर तारीख और वाराणसी को मिलने वाली तमाम सौगात की लिस्ट तैयार कर ली गई है. पीएम खेल महोत्सव के समापन के मौके पर 5 नवंबर को वाराणसी में फिर से होंगे. पीएम वाराणसी में सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्ण करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कैसा करूंगा की योजनाओं की भी सौगात देंगे. इस लिस्ट में कई योजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण शामिल है. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण फुलवरिया फ्लाईओवर को शामिल किया जा रहा है.
वाराणसी में पीएम का 43वां दौरा
पीएम मोदी ने अपने 23 सितंबर के दौरे में काशी सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की थी. साथ ही एक वेबसाइट भी लॉन्च की थी. यह खेल महोत्सव 5 नवंबर को पूर्ण होगा. इसके समापन में पीएम मोदी वाराणसी पहुंचेंगे. बता दें कि पीएम मोदी अब तक वाराणसी के 42 दौरे कर चुके है. यह उनका 43वां दौरा होगा.