दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Sports Competition: पीएम मोदी 5 नवंबर को पहुंचेंगे वाराणसी, दिवाली से पहले मिलेगा तोहफा - काशी सांसद खेल महोत्सव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र में दिवाली से पहले बड़ी सौगात दे सकते हैं. इसके लिए वाराणसी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन सौगात में फुलवरिया फ्लाईओवर मुख्य रूप से शामिल है.

2
2

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 12:14 PM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी पहुंचे थे. यहां उन्होंने 1565 करोड़ रुपये की कई योजनाओं की सौगात दी थी. इसके बाद एक बार फिर पीएम मोदी के अगले वाराणसी दौरे की तैयारी चल रही है. पीएम मोदी अब वाराणसी में एक बार फिर बड़ी सौगात देने आने वाले हैं. वाराणसी प्रशासन की तरफ से इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. माना जा रहा है कि 5 नवंबर को दीपावली से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस को दिवाली का बड़ा तोहफा देंगे.

पीएम इन योजनाओं का देंगे सौगात.


सांसद खेल प्रतियोगिता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले दौरे को लेकर तारीख और वाराणसी को मिलने वाली तमाम सौगात की लिस्ट तैयार कर ली गई है. पीएम खेल महोत्सव के समापन के मौके पर 5 नवंबर को वाराणसी में फिर से होंगे. पीएम वाराणसी में सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्ण करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कैसा करूंगा की योजनाओं की भी सौगात देंगे. इस लिस्ट में कई योजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण शामिल है. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण फुलवरिया फ्लाईओवर को शामिल किया जा रहा है.

दिवाली से पहले पीएम का वाराणसी के लिए तोहफा.

वाराणसी में पीएम का 43वां दौरा
पीएम मोदी ने अपने 23 सितंबर के दौरे में काशी सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की थी. साथ ही एक वेबसाइट भी लॉन्च की थी. यह खेल महोत्सव 5 नवंबर को पूर्ण होगा. इसके समापन में पीएम मोदी वाराणसी पहुंचेंगे. बता दें कि पीएम मोदी अब तक वाराणसी के 42 दौरे कर चुके है. यह उनका 43वां दौरा होगा.


सीएम योगी ने दिए निर्देश
वाराणसी में इन परियोजनाओं की एक लिस्ट तैयार की जा रही है. सीएम योगी ने सभी परियोजनाओं के अधिकारियों और प्रोजेक्ट मैनेजर्स को 10 अक्टूबर तक सारा कार्य पूर्ण करने का निर्देश दे चुके हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण फुलवरिया फोर लेन नमो घाट के सेकंड पेज का कार्य रामनगर में महिला आश्रयगृह, अनाथालय संवासिनी गृह का शिलान्यास प्रस्तावित किया गया है.

यह भी पढे़ं- रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी बोले- काशी में विकास और विरासत का सपना हो रहा साकार

यह भी पढे़ं- अंबेडकरनगर, कौशांबी, सुल्तानपुर, मिर्जापुर और चित्रकूट के SP को सीएम योगी ने लगाई फटकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details