दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लाल किले से आज देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी - लाल किले से मोदी संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी रात में साढ़े नौ बजे देश को संबोधित करेंगे. उनके भाषण में विभिन्न धर्मों और समुदायों के बीच सौहार्द पर जोर रहेगा.

नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

By

Published : Apr 21, 2022, 4:24 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 5:14 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आज (गुरुवार) लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. यह पहली बार है, जब प्रधानमंत्री मुगलकालीन स्मारक से सूर्यास्त के बाद देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर के बजाए लॉन से अपना संबोधन देंगे. आज रात 9.30 बजे मुगलकालीन स्मारक से जनता को संबोधित करेंगे.

संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि किले को आयोजन स्थल के रूप में इसलिए चुना गया है, क्योंकि यहीं से 1675 में मुगल शासक औरंगजेब ने सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर की जान लेने का आदेश दिया था. अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी रात में साढ़े नौ बजे देश को संबोधित करेंगे. उनके भाषण में विभिन्न धर्मों और समुदायों के बीच सौहार्द पर जोर रहेगा.

इस मौके पर 400 सिख संगीतकार 'शबद कीर्तन' करेंगे और लंगर का भी आयोजन होगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसमें अन्य राज्यों के 11 मुख्यमंत्री और देश के प्रमुख सिख नेता शामिल होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 21, 2022, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details