दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का PM मोदी ने किया वर्चुअल निरीक्षण, CM धामी ने दी पूरी जानकारी - Kedarnath Reconstruction Work

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति, सहित मास्टर प्लान और अन्य विकास कार्यों की स्टेप बाय स्टेप समीक्षा की. इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद रहे. साथ ही केदारनाथ पुनर्निर्माण से जुड़े कई अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 22, 2022, 1:28 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का वर्चुअल निरीक्षण किया. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद रहे. साथ ही केदारनाथ पुनर्निर्माण से जुड़े कई अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे.

उत्तराखंड में हो रहे केदारनाथ पुनर्निर्माण(Kedarnath reconstruction in Uttarakhand) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद संवेदनशील हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से भी एक है. यही वजह है कि वह लगातार केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग (PM Modi monitoring Kedarnath reconstruction work ) करते रहते हैं. केदारनाथ में होने वाले पुनर्निर्माण और हर एक विकास कार्य पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजरें होती हैं. इसी के चलते वह कई बार केदारनाथ में इसलिए निरीक्षण कर चुके हैं. लगातार प्रगति कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. आज भी पीएम मोदी ने केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण के कार्यों का वर्चुअल निरीक्षण(Virtual inspection of Kedarnath reconstruction) किया. इस दौरान देहरादून सचिवालय से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव एसएस संधू सहित केदारनाथ पुनर्निर्माण से जुड़े कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का PM मोदी ने किया वर्चुअल निरीक्षण
पढे़ं- तीर्थ पुरोहितों के विरोध का कोई असर नहीं! केदारनाथ मंदिर में गर्भ गृह में सोने की परत चढ़ाने का काम जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल निरीक्षण के बाद पीएम मोदी द्वारा कही गई बातें के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया केदारनाथ पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे विशेष कार्य में से एक है. सीएम धामी ने बताया आज की रिव्यू बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने निर्माण कार्यों के वीडियो और वर्तमान प्रगति कार्य के वीडियो सहित मास्टर प्लान और स्टेप बाय स्टेप प्रगति कार्यों की समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने कई सुझाव भी दिए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड और केदारनाथ आने का न्यौता दिया गया. वह निकट भविष्य में जरूर केदारनाथ दौरे पर आएंगे.
पढे़ं-यादों में गजोधर... जब गढ़वाली गानों पर जमकर थिरके कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निरीक्षण से पहले केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य (Kedarnath Reconstruction Work) का निरीक्षण करने के लिए विशेष कार्य अधिकारी भास्कर खुल्बे और उप सचिव पीएमओ मंगेश घिल्डियाल केदारनाथ पहुंचे (Mangesh Ghildiyal reached Kedarnath) थे. बता दें केदारनाथ में इन दिनों दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं. इसके तहत कुल 21 कार्य प्रस्तावित हैं, जिसमें 10 कार्य इसी वर्ष पूरे होने हैं. इन्हीं कार्यों की स्थलीय प्रगति का जायजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया. बता दें प्रधानमंत्री मोदी पहली बार 3 मई 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे. उसी वर्ष उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत 700 करोड़ रुपये की तीन चरणों में पूरी होने वाली पांच बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया था.
पढे़ं-उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते तक जमकर बरसेंगे बदरा, 30 सितंबर तक विदा होगा मानसून

ABOUT THE AUTHOR

...view details