लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 31 जनवरी से अपनी पहली वर्चुअल रैली (Virtual Rally) शुरू करेंगे. पश्चिम उत्तर प्रदेश के 5 जिलों की भागीदारी इस रैली में होगी. रैली का प्रसारण पूरे देश में देखा जा सकेगा. पहली बार प्रधानमंत्री की कोई राजनीतिक रैली आम लोगों से मुद्दों पर सलाह लेकर की जा रही है. प्रधानमंत्री की ओर से ट्वीट करके वर्चुअल रैली के संबंध में जनता से सुझाव मांगे गए हैं.
उत्तर प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की एलईडी वैन के जरिए इस रैली का सीधा प्रसारण भी देखा जा सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्वीट करके लोगों से अपील की है कि जन भागीदारी और जन विश्वास में ही लोकतंत्र की ताकत निहित है. 31 जनवरी को यूपी के 5 जिलों के लिए होने वाली वर्चुअल रैली में आपकी हिस्सेदारी महत्वपूर्ण है. मेरा आग्रह है कि इस रैली के लिए आप अपने सुझाव नमो ऐप पर जाकर अवश्य साझा करें.
सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर के 21 विधानसभा, 98 मंडल भाजपा, 1211 शक्ति केंद्र और 7878 पोलिंग बूथों पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा. इसके अलावा यूपी के सभी विधानसभा क्षेत्र में एलईडी वैन लगाई जाएगी. गौरतलब है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को है, जिसके लिए प्रचार अभियान 8 फरवरी को समाप्त हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- UP Assembly Poll: लक्ष्मी जी साइकिल, हाथी या हाथ पर नहीं कमल के फूल पर आती हैं घर : राजनाथ
करीब 8 दिन का प्रचार अभियान बाकी है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा सहित सभी बड़े नेता पश्चिम में डेरा डाले हुए हैं. डोर टू डोर लोगों से जाकर मिल रहे हैं.इस बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली रैली इस पूरे पहले चरण पर अपना प्रभाव डालेगी. जिसमें करीब 60 विधानसभा सीटों का फैसला होगा.