नई दिल्ली: अगर कहा जाए कि 2024 की तैयारी के दिशा-निर्देश सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे तो ये गलत नहीं होगा, क्योंकि 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी ने एनडीए के हर एक सांसदों से अलग-अलग मुलाकात कर उन्हें जीत का मंत्र देने का निर्णय लिया है. पीएम मोदी एनडीए के सभी 430 (लोकसभा और राज्यसभा दोनों को मिलाकर एनडीए के सांसद) सांसदों से मुलाकात कर उनके निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियों की जानकारी लेगें और उनसे आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
ये अलग बात है कि इनमें से कई सांसदों के टिकट भी कटेंगे, मगर मौजूदा सांसदों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में तैयारी जारी रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. 31 जुलाई से 10 अगस्त तक एनडीए सांसदों के अलग-अलग समूह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक करेंगे. इस दौरान कई सांसद अपने कामकाज का ब्योरा भी पीएम मोदी को सौंपेंगे और प्रधानमंत्री सभी सांसदों की रिपोर्ट पर अपने विचार रखने के साथ-साथ उन्हें जीत का मंत्र भी देंगे.
इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले उत्तर प्रदेश के सांसदों से मिलेंगे. 31 जुलाई को पश्चिमी यूपी, ब्रज, कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र के सांसदों के साथ बैठक तय की गई है. इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा जेपी नड्डा और नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे और इस बैठक की जिम्मेदारी बीजेपी नेता बालियान और बीएल वर्मा को दी गई है. इसी दिन यूपी के बाद पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसदों के साथ भी पीएम मोदी की मुलाकात होगी.
जिसमें पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हिस्सा लेंगे. इस बैठक की जिम्मेदारी धर्मेंद्र प्रधान और शांतनु ठाकुर को पार्टी ने दी है. इसमें कुल 41 सांसद भाग लेंगे. 2 अगस्त को यूपी के काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्र के सांसदों की बैठक होगी. जिसमें 48 सांसदों को बुलाया गया है और पीएम के साथ इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.