बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को पीएम मोदी 26 किमी लंबा रोड शो में शामिल हुए. बेंगलुरु में पीएम मोदी के इस रोड शो में जनसैलाब उमड़ा. उनका 26.5 किलोमीटर का रोड शो बेंगलुरु के बोम्मनहल्ली विधानसभा क्षेत्र स्थित कोननकुंटे सोमेश्वर सभा भवन से शुरू हुआ और कडू मल्लेश्वरा मंदिर पर समाप्त हुआ. प्रधानमंत्री मोदी के इस रोड शो के दौरान लगभग पूरा शहर भगवा ध्वजों और वस्त्रों से ढका नजर आया. रोड शो 13 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा. पीएम मोदी ने सड़क के दोनों ओर बने बैरिकेड में हाथ हिलाकर समर्थकों ने अभिवादन किया. रोड शो के दौरान उन्होंने मैसूर पेटा पहना था. कई समूहों और कलाकारों ने रोड शो के साथ-साथ विभिन्न जंक्शनों पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया.
नरेंद्र मोदी जब खुली जीप से गुजर रहे थे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर फूल बरसाए. उनके साथ वाहन में बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पीसी मोहन भी थे. रोड शो के चलते 34 सड़कों को सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रखा गया. बेंगलुरु पुलिस ने वैकल्पिक सड़क का उपयोग करने का अनुरोध किया.
रोड शो के दौरान जाम में फंसी एंबुलेंस :पीएममोदी के रोड शो के रूट पर पहुंची दो एंबुलेंस ट्रैफिक में फंस गई. सुरक्षा कारणों से बेरिकेड्स लगाए जाने के कारण एंबुलेंस को रोड शो आगे बढ़ने तक सड़क पर ही खड़ा रहना पड़ा. जयनगर मेट्रो स्टेशन के पास सड़क के बीच में दो एंबुलेंस गाड़ियां फंस गईं. मोदी के रोड शो के लिए लगे बैरिकेड के पास ही एंबुलेंस सायरन बजाते हुए 10 मिनट तक सड़क पर रूका पड़ा और ट्रैफिक क्लियरेंस का इंतजार करना पड़ा. हैरानी की बात यह थी कि इस ट्रैफिक से पुलिस भी एंबुलेंस को बाहर निकाल नहीं पायी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में रोड शो करने से पहले ट्वीट कर बेंगलुरु क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए लोगों को भाजपा के साथ पुराने संबंधों की याद दिलाई. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, थोड़ी देर में मैं शहर के लोगों के साथ बातचीत करने के लिए बेंगलुरु में रोड शो शुरू करूंगा. बेंगलुरु और भाजपा के बीच पुराना और मजबूत रिश्ता है. इस शहर ने शुरुआती दिनों से हमारी पार्टी का समर्थन किया है और हमने इसके विकास के लिए कई प्रयास किए हैं.
प्रधानमंत्री ने अपने अगले ट्वीट में ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों का समर्थन मांगते हुए कहा, हम अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर बेंगलुरू के लोगों का आशीर्वाद मांग रहे हैं. साथ ही अब तक हासिल की गई उपलब्धियों को आगे बढ़ाने का वादा भी कर रहे हैं. हमारा प्रयास है कि कर्नाटक को नंबर वन राज्य बनाया जाए और बेंगलुरु के विकास पथ में अद्वितीय गति भी जोड़ी जाए.
प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य, आवास, स्वच्छता, ट्रांसपोर्ट, रेलवे और एयरपोर्ट सहित विभिन्न क्षेत्र में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताते हुए दावा किया कि इन सबकी वजह से लोगों को लाभ हुआ है और उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है.