दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi Road Show : बेंगलुरु में पीएम मोदी ने किया 26 किमी मेगा रोड शो, दिखाई पड़े बजरंग बली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के बेंगलुरु में एक मेगा रोड शो किया. यह विशाल रोड शो 18 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा. यह रोड शो दो भागों में होगा. इससे पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 6, 2023, 9:23 AM IST

Updated : May 6, 2023, 9:40 PM IST

बेंगलुरु में पीएम मोदी का 26 किमी. मेगा रोड शो

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को पीएम मोदी 26 किमी लंबा रोड शो में शामिल हुए. बेंगलुरु में पीएम मोदी के इस रोड शो में जनसैलाब उमड़ा. उनका 26.5 किलोमीटर का रोड शो बेंगलुरु के बोम्मनहल्ली विधानसभा क्षेत्र स्थित कोननकुंटे सोमेश्वर सभा भवन से शुरू हुआ और कडू मल्लेश्वरा मंदिर पर समाप्त हुआ. प्रधानमंत्री मोदी के इस रोड शो के दौरान लगभग पूरा शहर भगवा ध्वजों और वस्त्रों से ढका नजर आया. रोड शो 13 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा. पीएम मोदी ने सड़क के दोनों ओर बने बैरिकेड में हाथ हिलाकर समर्थकों ने अभिवादन किया. रोड शो के दौरान उन्होंने मैसूर पेटा पहना था. कई समूहों और कलाकारों ने रोड शो के साथ-साथ विभिन्न जंक्शनों पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया.

नरेंद्र मोदी जब खुली जीप से गुजर रहे थे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर फूल बरसाए. उनके साथ वाहन में बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पीसी मोहन भी थे. रोड शो के चलते 34 सड़कों को सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रखा गया. बेंगलुरु पुलिस ने वैकल्पिक सड़क का उपयोग करने का अनुरोध किया.

रोड शो के दौरान जाम में फंसी एंबुलेंस :पीएममोदी के रोड शो के रूट पर पहुंची दो एंबुलेंस ट्रैफिक में फंस गई. सुरक्षा कारणों से बेरिकेड्स लगाए जाने के कारण एंबुलेंस को रोड शो आगे बढ़ने तक सड़क पर ही खड़ा रहना पड़ा. जयनगर मेट्रो स्टेशन के पास सड़क के बीच में दो एंबुलेंस गाड़ियां फंस गईं. मोदी के रोड शो के लिए लगे बैरिकेड के पास ही एंबुलेंस सायरन बजाते हुए 10 मिनट तक सड़क पर रूका पड़ा और ट्रैफिक क्लियरेंस का इंतजार करना पड़ा. हैरानी की बात यह थी कि इस ट्रैफिक से पुलिस भी एंबुलेंस को बाहर निकाल नहीं पायी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में रोड शो करने से पहले ट्वीट कर बेंगलुरु क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए लोगों को भाजपा के साथ पुराने संबंधों की याद दिलाई. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, थोड़ी देर में मैं शहर के लोगों के साथ बातचीत करने के लिए बेंगलुरु में रोड शो शुरू करूंगा. बेंगलुरु और भाजपा के बीच पुराना और मजबूत रिश्ता है. इस शहर ने शुरुआती दिनों से हमारी पार्टी का समर्थन किया है और हमने इसके विकास के लिए कई प्रयास किए हैं.

प्रधानमंत्री ने अपने अगले ट्वीट में ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों का समर्थन मांगते हुए कहा, हम अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर बेंगलुरू के लोगों का आशीर्वाद मांग रहे हैं. साथ ही अब तक हासिल की गई उपलब्धियों को आगे बढ़ाने का वादा भी कर रहे हैं. हमारा प्रयास है कि कर्नाटक को नंबर वन राज्य बनाया जाए और बेंगलुरु के विकास पथ में अद्वितीय गति भी जोड़ी जाए.

प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य, आवास, स्वच्छता, ट्रांसपोर्ट, रेलवे और एयरपोर्ट सहित विभिन्न क्षेत्र में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताते हुए दावा किया कि इन सबकी वजह से लोगों को लाभ हुआ है और उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है.

उन्होंने बताया कि बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत 3.11 लाख हेल्थ कार्ड जारी किए गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 71,643 आवास का निर्माण किया गया है. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) योजना के तहत बेंगलुरु में कई हजार शौचालयों का निर्माण किया गया है. इसके अलावा भी सिलसिलेवार एक के बाद एक कई ट्वीट कर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई उपलब्धियां गिनाईं.

रविवार सुबह 10 बजे से थिप्पसंद्रा के केम्पेगौड़ा प्रतिमा से ट्रिनिटी सर्किल तक 8 किमी का रोड शो आयोजित किया जाएगा. बता दें कि बेंगलुरु में पीएम का यह रोड शो दो चरणों में होगा. सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच जेपी नगरा के ब्रिगेड मिलेनियम से बेंगलुरु सेंट्रल में मल्लेश्वरम सर्कल तक रोड शो होगा.

पढ़ें : PM Modi Slams congress : मोदी बोले-कांग्रेस 'बच्चों की दुश्मन', तबाह करना चाहती है युवाओं का भविष्य

रविवार को दूसरे चरण में शाम चार बजे से रात 10 बजे तक बेंगलुरु दक्षिण में सुरंजन दास सर्कल से ट्रिनिटी सर्कल तक रोड शो का कार्यक्रम रखा गया है. रोड शो की दूरी चार किमी कम की गई है. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी के रोड शो की इजाजत नहीं देने की अपील की थी. हालांकि, आयोग ने हरी झंडी दे दी है. सत्तारूढ़ भाजपा पीएम मोदी की यात्रा के साथ सत्ता विरोधी लहर से उबरने की उम्मीद कर रही है. कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध के प्रस्ताव ने भी कर्नाटक में चुनाव प्रचार के अंत में भाजपा को समर्थन हासिल करने में मदद की है.

पढ़ें : Congress Urges Citizens : 'कर्नाटक चुनाव में व्यस्त हैं पीएम मोदी, जनता आत्मनिर्भर बने'

भाजपा ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के लिए कांग्रेस को चुनौती दी है और दावा किया है कि उसने भगवान हनुमान का अपमान किया है. उन्होंने केरल में धर्म परिवर्तन पर आधारित फिल्म 'द केरला स्टोरी का भी जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस हिंदू विरोधी ताकतों से साथ खड़ी है. उन्होंने कर्नाटक की जनता आह्वान करते हुए कहा कि राज्य और समाज की भलाई के लिए भाजपा को वोट दें. बता दें की भाजपा का लक्ष्य पीएम मोदी की मतदाताओं तक पहुंच के साथ बेंगलुरु शहर की 28 सीटों का एक बड़ा हिस्सा भी जीतना है.

पढ़ें : Karnataka Election : हाईकोर्ट ने दी पीएम मोदी के बेंगलुरु में रोड शो की इजाजत, एहतियाती कदम उठाने को कहा

Last Updated : May 6, 2023, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details