दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi In Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तेलंगाना, 13,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के महबूबनगर में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के महबूबनगर जिले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता को भी संबोधित किया.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 3:10 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 6:33 PM IST

पीएम मोदी ने तेलंगाना में की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत

महबूबनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के महबूबनगर में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के महबूबनगर जिले में पहुंच चुके हैं. वह सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद (काचीगुडा)-रायचूर-हैदराबाद (काचीगुडा) ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है. नवरात्रि शुरू होने वाली है, लेकिन हमने संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित कर उससे पहले 'शक्ति' की आराधना का भाव स्थापित किया...

उन्होंने आगे कहा कि आज तेलंगाना में कई परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ... मैं तेलंगाना को करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं. 13,500 करोड़... ऐसी कई सड़क कनेक्टिविटी परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जो लोगों के जीवन में बड़े बदलाव लाएंगी... नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के जरिए तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र तक आवागमन सुविधाजनक होने जा रहा है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इससे इन तीनों राज्यों में व्यापार, पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. इस कॉरिडोर में आर्थिक केंद्रों की पहचान की गई है. एक विशेष आर्थिक क्षेत्र, पांच मेगा फूड पार्क, चार मछली पकड़ने वाले समुद्री खाद्य क्लस्टर, तीन फार्मा और मेडिकल क्लस्टर और एक कपड़ा क्लस्टर शामिल हैं. 2014 में एलपीजी कनेक्शनों की संख्या लगभग 14 करोड़ थी, अब यह बढ़कर 32 करोड़ से ज्यादा हो गई है. हाल ही में हमने गैस सिलेंडर के दाम भी कम किए हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के जरिए तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में आवाजाही बहुत आसान होने वाली है. इसके कारण इन तीनों राज्यों में व्यापार, टूरिज्म और इंडस्ट्री को भी काफी बढ़ावा मिलेगा. आज मैं तेलंगाना की धरती से घोषणा कर रहा हूं कि केंद्र सरकार ने हल्दी किसानों के हित के लिए और उनकी आवश्यकता व भावी संभावनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन का फैसला किया है.

भारत हल्दी का प्रमुख उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक है. तेलंगाना के किसान भारी मात्रा में हल्दी का उत्पादन करते हैं. कोविड के बाद हल्दी को लेकर जागरूकता बढ़ी है और वैश्विक मांग भी बढ़ी है. आज पेशेवर तौर पर अधिक ध्यान देना और हल्दी की मूल्य श्रृंखला, उत्पादन से लेकर निर्यात तक, पर पहल करना महत्वपूर्ण है...

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज मैं यहां से एक और घोषणा कर रहा हूं. भारत सरकार मुलुगु जिले में एक सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना करने जा रहा है. इसका नाम आदिवासी देवियां सम्मक्का-सारक्का के नाम पर रखा जाएगा.

Last Updated : Oct 1, 2023, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details